गाजियाबाद : महापौर सुनीता दयाल शहर सभी वार्डो में लगातार निर्माण कार्यो के शिलान्यास कर रही है,
महापौर ने कहा लगभग सभी वार्डो की जनता से भी मिल रही है लेकिन कुछ स्थानों पर जल निगम द्वारा कार्य मे की जा रही लापरवाही की शिकायत प्राप्त ही जिसमे से वार्ड 27 शांति नगर सैन विहार,वार्ड 7 बिहारीपुरा सर्वोदय नगर, वार्ड 2 राहुल विहार सिद्धार्थ विहार,वार्ड 1 बागु,वार्ड 35 अकबरपुर बेहरामपुर में सबसे अधिक शिकायत मिली है,
इसी क्रम में महापौर ने तत्काल जल निगम अधिकारियों से संपर्क कर आज निगम कार्यालय अपने कक्ष में बैठक की है, जिसमे मुख्य रूप से कार्यवाहक महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनन्द,सहायक अभियंता जल आश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम अरुण सिंह,अधिशासी अभियंता जल निगम नीलम जी,अधिशासी अभियंता जल निगम सौरभ जी उपस्थित रहे।
अमृत योजना के अंतर्गत शहर में जगह जगह पानी की टंकी, ट्यूबेल,पानी की लाइन एवं सीवर लाइन डालने कार्य किया गया था जिसमे से अभी भी कुछ कार्य बाकी है महापौर को सबसे अधिक शिकायत विजय नगर से मिली है,
गाज़ियाबाद महापौर श्रीमतीसुनीता दयाल को क्षेत्रीय पार्षद एवं जनता द्वारा बताया गया कि वार्डो में लाइन डाली गई पानी के कनेक्शन नही किये गए,खुदाई की गई उसको ठीक नही किया गया,लाईन डालके के उपरांत सड़क बनाने की जिम्मेदारी जल निगम की थी,
लेकिन सड़क निर्माण नही किया गया, पानी की लाइन के जॉइंट भी ठीक नही है जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को सम्पर्क किया जाता है लेकिन कार्यवाही नही की जाती इसलिए आज महापौर ने बैठक की है और अधिकारियों को शिकायतों से रू ब रू कराया और क्षेत्र का पार्षदों के साथ निरीक्षण कर जल्द से जल्द सामस्य के समाधान करने के निर्देश भी दिए है।
जल निगम अधिकारियों ने महापौर के सभी निर्देशो का पालन करने का आश्वासन दिया और आश्वस्त किया कि सभी मा. पार्षदो की शिकायत पर सम्पर्क कर कार्य कराकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।










