असली पुलिसकर्मी बनकर हर दिन लगभग आठ से दस लोगों से ठगी, डीपी लगाकर करते हैं फरेब, हर दिन आती हैं लगभग 650 से अधिक शिकायतें
BPC न्यूज़ -: साइबर ठग इन दिनों पुलिसकर्मी बनकर लोगों से नजदीकियां बढ़ाकर उनके साथ फरेब कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में हर दिन औसतन साइबर ठगी की लगभग 650 शिकायतें आती हैं। इनमें करीब आठ से दस लोगों के साथ पुलिसकर्मी बनकर ठगी की जाती है। कॉल आने पर लोग आसानी से इनके जाल में फंसकर अपनी रकम गंवा देते हैं।
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राजधानी में औसतन हर दिन 650 साइबर ठगी की शिकायतें आती हैं। कोविड के बाद तो ठगी के मामलों में कई गुना बढ़ोतरी हुई। एनसीआरबी के आंकड़े देखे तो वर्ष 2020 में पूरे भारत में साइबर ठगी के 50035 मामले सामने आएं, वहीं 2021 में 52974 तो वर्ष 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 1.84 लाख हो गया।










