BPC न्यूज़ ब्यूरो -: “एटा में फेसबुक पर “LOVE-शादी-धोखा” और फिर कर दी निर्मम हत्या”
फरेबी आशिक ने शादी के 15 दिन बाद कर दी युवती की निर्मम “हत्या” का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
एटा में एक युवक आकाश जाटव ने आकाश शर्मा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दिल्ली की युवती सोनिया शर्मा को झूठे प्यार में फसाकर किया प्रेम विवाह।
हत्या के बाद आरोपियों ने डीजल डालकर शव को निर्मम तरीके से जलाकर हुए फरार, पति सहित 3 के खिलाफ एफआइआर दर्ज।
आरोपियों ने अपने मकान के पीछे ही खाली पडी जगह मे युवती के शव पर डीजल छिड़ककर फूंक दिया शव।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस,
कांस्टेबल 635 रविन्द्र कुमार ने थाना अवागढ़ में आरोपी पति आकाश जाटव और उसकी मां और पिता नत्थूसिंह उर्फ पप्पू सहित तीन के खिलाफ थाना अवागढ़ में कराई हत्या की एफआइआर दर्ज।
पुलिस मृतिका सोनिया शर्मा के परिजनों को ढूढ रही है जो कि दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है।
14 दिसंबर को थाना अवागढ कस्बा एक गेस्ट हाउस में आरोपी और मृतका युवती सोनिया शर्मा ने की थी शादी।
आरोपी आकाश जाटव ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दिल्ली की युवती सोनिया शर्मा ने अपना सजातीय पंडित बिरादरी का समझकर आरोपी से की थी शादी।
मृतिका सोनिया शर्मा को आरोपी आकाश जाटव की बिरादरी (जाति) का पता चलते ही विरोध करने पर आरोपियों ने कर दी दिल्ली की युवती सोनिया शर्मा की हत्या।
मौत के बाद आरोपी पति आकाश जाटव सहित सभी आरोपी हुए फरार, ग्रामीण दबी आवाज में जाटव बिरादरी का पता चलने पर हत्या करने की बात कह रहे है।
आरोपी पति और उसके परिजन पुलिस और मृतिका के परिजनों को बिना सूचना दिए ही डीजल डालकर जला दिया शव और गांव से हो गए फरार,थाना अवागढ क्षेत्र के गांव कटैलिया गांव का है पूरा मामला।











