मुजफ्फरनगर संवाददाता
पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली में फर्जी ओयो होटल में छापेमारी की गई है. फिर जो हुआ वो कर देगा आपको हैरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी को क्षेत्र के शाहबाजपुर तिगाही गांव में स्थित एक फर्जी ओयो होटल मैं अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी,
जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस फोर्स के साथ होटल पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल से पांच लड़की और चार लड़कों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
https://www.youtube.com/@bpcbharat
Contents
मुजफ्फरनगर संवाददातापश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली में फर्जी ओयो होटल में छापेमारी की गई है. फिर जो हुआ वो कर देगा आपको हैरान एसडीएम मोनालिसा जौहरी को क्षेत्र के शाहबाजपुर तिगाही गांव में स्थित एक फर्जी ओयो होटल मैं अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी,जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस फोर्स के साथ होटल पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल से पांच लड़की और चार लड़कों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.बताया जा रहा है कि, यह होटल सराय एक्ट के तहत पंजीकरण था जिसे ओयो होटल की तरह संचालित किया जा रहा था. फिलहाल इस होटल को बंद कराकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि क्षेत्र में अगर कोई और अन्य होटल इस तरह गलत तरीके से संचालित पाया जाएगा तो उस पर भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी.एसडीएम ने सीज किया होटलखतौली एसडीएम मोनालिसा जौहरी की मानें तो कुछ दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि यहां पर फर्जी ओयो होटल चल रहे हैं और कुछ अनैतिक गतिविधियां भी इनमें चल रही हैं. इसी के क्रम में आज मेरे द्वारा मौके पर छापेमारी की गई. वहां पर होटल में कुछ लड़के लड़कियां मिले जिन्हें थाने खतौली भेज दिया गया है. जो भी अग्रिम विधि कार्रवाई होगी वह उस पर की जाएगी. होटल को फिलहाल अभी बंद कर दिया गया है.एसडीएम ने बताया कि, ना तो उस होटल पर सराय एक्ट के तहत पंजीकरण था और ना ही अन्य कागज मिले. इसमें जो भी अन्य विधि कार्रवाई होगी अन्य विभागो की वह सभी कार्रवाई की जाएगी. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. कहा कि, जो भी अन्य होटल इस तरह के गलत तरीके से संचालित पाए जाएंगे उनमे हमारे द्वारा ऐसी छापेमार करवाई आगे भी की जाएगी.
बताया जा रहा है कि, यह होटल सराय एक्ट के तहत पंजीकरण था जिसे ओयो होटल की तरह संचालित किया जा रहा था. फिलहाल इस होटल को बंद कराकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि क्षेत्र में अगर कोई और अन्य होटल इस तरह गलत तरीके से संचालित पाया जाएगा तो उस पर भी छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने सीज किया होटल
खतौली एसडीएम मोनालिसा जौहरी की मानें तो कुछ दिनों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि यहां पर फर्जी ओयो होटल चल रहे हैं और कुछ अनैतिक गतिविधियां भी इनमें चल रही हैं. इसी के क्रम में आज मेरे द्वारा मौके पर छापेमारी की गई. वहां पर होटल में कुछ लड़के लड़कियां मिले जिन्हें थाने खतौली भेज दिया गया है. जो भी अग्रिम विधि कार्रवाई होगी वह उस पर की जाएगी. होटल को फिलहाल अभी बंद कर दिया गया है.











