BPC न्यूज़ संवाददाता -:उम्र में बड़ी साली जीजा के प्यार में हुई पागल पीड़ित बहन जहर लेकर पहुंची थाने।
मेरठ : यूपी के मेरठ जिले में दो बहनों का शादी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया,
यहां एक साली अपने ही जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ गई, इस पर युवक की गर्भवती पत्नी भी थाने आ गई, वो अपने साथ जहर की पुड़िया लेकर आई थी और उसे खाकर आत्महत्या की धमकी देने लगी,
पुलिस ने जीजा-साली को हिरासत में ले लिया है, मामला मेरठ के सुरूरपुर थाना इलाके का है. यहां के हर्रा कस्बे की रहने वाली युवती तीन दिन पहले अपने सगे जीजा के साथ ही फरार हो गई थी,
इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों को ढूंढ निकाला,
इसके बाद थाने में साली ने जमकर हंगामा मचाया. फिर उसकी बहन यानी युवक की पत्नी भी वहां आ गई जिसके बाद खूब बवाल हुआ,
जीजा-साली दोनों एक दूसरे से शादी करने पर अड़े थे,
सी बीच युवक की गर्भवती पत्नी थाने आ धमकी, वह अपने साथ जहर की पुड़िया लेकर आई थी, उसने अपनी बहन से कहा कि अगर तू मेरे पति से शादी करेगी, तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी.
साली को पुलिस और परिवार वालों ने खूब समझाया, लेकिन वो नहीं मानी शादीशुदा बहन के विरोध करने के बाद भी वह जीजा से शादी करने पर अड़ी रही, ऐसे में पुलिस ने जीजा और साली दोनों को हिरासत में ले लिया,
उसने घर से भागकर शादी की, जबकि उसकी बड़ी बहन कुंवारी थी, शादी के बाद उसकी बेटी हुई जो अभी एक साल की है, और अब वह गर्भवती है, शादी के बाद उसके पति ने उसकी बड़ी बहन यानी साली को प्रेम जाल में फंसा लिया था,
Contents
BPC न्यूज़ संवाददाता -:उम्र में बड़ी साली जीजा के प्यार में हुई पागल पीड़ित बहन जहर लेकर पहुंची थाने।मेरठ : यूपी के मेरठ जिले में दो बहनों का शादी को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया,यहां एक साली अपने ही जीजा से शादी करने की जिद पर अड़ गई, इस पर युवक की गर्भवती पत्नी भी थाने आ गई, वो अपने साथ जहर की पुड़िया लेकर आई थी और उसे खाकर आत्महत्या की धमकी देने लगी,पुलिस ने जीजा-साली को हिरासत में ले लिया है, मामला मेरठ के सुरूरपुर थाना इलाके का है. यहां के हर्रा कस्बे की रहने वाली युवती तीन दिन पहले अपने सगे जीजा के साथ ही फरार हो गई थी,इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को दोनों को ढूंढ निकाला,इसके बाद थाने में साली ने जमकर हंगामा मचाया. फिर उसकी बहन यानी युवक की पत्नी भी वहां आ गई जिसके बाद खूब बवाल हुआ,जीजा-साली दोनों एक दूसरे से शादी करने पर अड़े थे,सी बीच युवक की गर्भवती पत्नी थाने आ धमकी, वह अपने साथ जहर की पुड़िया लेकर आई थी, उसने अपनी बहन से कहा कि अगर तू मेरे पति से शादी करेगी, तो मैं जहर खाकर जान दे दूंगी.साली को पुलिस और परिवार वालों ने खूब समझाया, लेकिन वो नहीं मानी शादीशुदा बहन के विरोध करने के बाद भी वह जीजा से शादी करने पर अड़ी रही, ऐसे में पुलिस ने जीजा और साली दोनों को हिरासत में ले लिया,तीन दिन पहले दोनों घर से भाग गए थे,अब पीड़ित महिला की बड़ी बहन अपने जीजा से शादी करने की जिद कर रही है, फिलहाल पुलिस ने साली को परिवार के सुपुर्द कर दिया है,और जीजा को हिरासत में ले लिया है।










