Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812895
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: उत्तराखंड के 5 नागरिकों की पुष्टि, सीएम धामी ने गोवा सरकार से तत्काल सहायता का अनुरोध किया

BPC News National Desk
3 Min Read

देहरादून, 08 दिसंबर। गोवा के अरपोरा क्षेत्र में बीते रविवार रात ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल बताए गए हैं।

घटना के बाद प्रारंभिक सूचना में उत्तराखंड के 5 नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका जताई गई थी। अब पुलिस जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने तत्काल कदम उठाए हैं।

CM धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री से की बात, तत्काल सहायता का अनुरोध

जैसे ही आशंका की पुष्टि हुई, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से फोन पर विस्तृत बातचीत की।
उन्होंने अनुरोध किया कि—

  • यदि कोई पीड़ित उत्तराखंड का निवासी पाया जाता है, तो

  • उसके परिजनों को तुरंत सूचना दी जाए

  • चिकित्सा, पहचान, कानूनी एवं प्रशासनिक सहायता प्राथमिकता से दी जाए

गोवा के मुख्यमंत्री ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

उत्तराखंड के 5 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि

मरने वालों में उत्तराखंड के 5 कर्मचारी शामिल हैं:

  • जितेंद्र सिंह

  • सतीश सिंह

  • सुरेंद्र सिंह

  • सुमित नेगी

  • मनीष सिंह

ये सभी क्लब में काम कर रहे थे।
घटना में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आग का कारण—पटाखे या सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका, 4 गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण—

  • पटाखों के फटने
    या

  • गैस सिलेंडर ब्लास्ट

को माना जा रहा है।
पुलिस ने क्लब मैनेजर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड सरकार सतर्क—सभी विभागों को अलर्ट

घटना के बाद CM धामी ने उत्तराखंड सरकार के सभी विभागों को निर्देश दिए:

  • मामले पर निरंतर नजर रखी जाए

  • उत्तराखंड के किसी भी प्रभावित परिवार को

    • चिकित्सा

    • कानूनी

    • परामर्श

    • आर्थिक
      सहित हर प्रकार की सहायता तुरंत दी जाए

सीएम ने कहा:
“राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है। हम गोवा प्रशासन के संपर्क में हैं और हर अपडेट पर कार्रवाई करेंगे।”

PM मोदी ने भी जताया शोक, मदद राशि की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की।
गोवा सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

अग्नि सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

यह दर्दनाक घटना एक बार फिर बताती है कि नाइटक्लब, रेस्टोरेंट और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी कितनी घातक साबित हो सकती है।
उत्तराखंड सरकार ने अपने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि ऐसी स्थिति भविष्य में न हो, इसके लिए वे अलर्ट मोड पर रहें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *