BPC न्यूज-:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर को पुष्प अर्पित कर किया याद
लखनऊ संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर अंबेडकर महासभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके कलश पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर संविधान के शिल्पी थे और उन्होंने दलितों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए संविधान में स्थान देकर उन्हें सम्मान देने का कार्य किया था।
वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने अमीर और गरीब के बीच दलित और पिछड़ों के बीच खाई और गहरी करने का काम किया।
आगे उन्होंने कहा कि 2014 के पहले कोरोना आया होता तो सोचिए क्या हाल होता। इससे पहले 1977 में बीमारी से 10 हजार लोगों की मौत हो चुकी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का प्रतिफल है. जिन्होंने वैक्सीन से लेकर मुफ्त राशन और दवाओं की व्यवस्था की। हर वर्ग को 12 करोड़ शौचालय बनाकर देने का कार्य किया।
हमारी सरकार ने सबके पास मकान और सबके पास राशन कार्ड होने और पांच लाख तक के इलाज की सुविधा देने का काम किया है। आज आपको हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की सुविधा मिल रही है.
आरक्षण का लाभ मिल रहा है, यह पूरे देश का मिशन है, दलित वंचित को जमीन का पट्टा देने का कार्य सरकार कर रही है। हर व्यक्ति को जीने का अधिकार है.
मुख्यमंत्री योगी ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण, महापौर सुषमा खर्कवाल और विधान परिषद सदस्य डा.लालजी प्रसाद समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।










