BPC न्यूज़-: एच एल एम कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन!
गाजियाबाद मेरठ रोड, दुहाई स्थित एच एल एम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन गाजियाबाद के शिक्षा विभाग में पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का भव्य आयोजन किया गया।
एच एल एम ग्रुप की सीओओ श्रीमती तन्वी मिगलानी जी, निदेशक डॉक्टर डीके अग्रवाल एवं सहायक निदेशक श्री धीरज शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का निर्देशन स्काउट गाइड डायरेक्टर लेफ्टिनेंट डॉक्टर मनोज सिंधी जी के द्वारा किया गया। प्रतिदिन शिविर का प्रारंभ स्काउट गाइड ध्वजारोहण व स्काउट प्रार्थना से किया गया।
पांचों दिन विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करी जैसे प्रथम दिन अलगअलग प्रकार की तालियां, रस्सी गांठे आदि सिखाई गई। विद्यार्थियों को 16 टोलियों में विभाजित करके प्रत्येक टोली को एक नाम व चिन्ह प्रदान किया गया।
दूसरे दिन छात्रों को पिरामिड बनाकर संगठन के महत्व को दर्शाया गया तथा प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को बताकर विभिन्न प्रकार की दवाइयां की जानकारी दी गई और अलग-अलग तरह के स्ट्रक्चर बनाने की विधियाँ भी सिखाई गयी।
संस्था के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर डीके अग्रवाल असिस्टेंट डायरेक्टर धीरज कुमार शर्मा व रजिस्ट्रार डॉ अरुण गोयल जी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर जीवन में वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
तीसरे दिन छात्रों द्वारा मिलक गांव में जन जागरूकता रैली निकाली जिसमें विभिन्न नारों व पोस्टरों जैसे धूम्रपान निषेध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल ही जीवन आदि के द्वारा ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। उपस्थित जनसमूह को नुक्कड़ नाटक द्वारा विभिन्न समस्याओं व उनके निस्तारण को दर्शाकर सभी को संदेश दिया गया।
छात्रों द्वारा सफाई कर “स्वच्छ भारत अभियान” को बढ़ावा देकर सभी उपस्थित लोगों को साफ सफाई के लिए प्रोत्साहित किया गया।
चौथे दिन विभिन्न टोलियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य पारंपरिक भोजन, वेशभूषा, क्षेत्रीय बोलियां के द्वारा विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व जैसे पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु करते हुए अनेकता में एकता का संदेश दिया।
अनेकों विभागों के अध्यक्षों द्वारा निर्णायकों की भूमिका निभाई गयी जिनके द्वारा प्रथम स्थान पर रहे राजस्थान राज्य को प्रस्तुत कर रहे छात्र सागर, सिमरन, सरस्वती को, द्वितीय स्थान पर रही टोली हिमाचल प्रदेश को प्रस्तुत कर रहे छात्र रितेश, खुशबू, बबीता, पूनम व तृतीय स्थान पर तमिलनाडु आँचल, वर्षा, सिमरन, फराह, अनम व पश्चिम बंगाल को प्रस्तुत कर रहे डिंपल, ज्योति, संजू, अलका, प्राची, काजल, कृष्णा को मेडल पहनाकर उत्साह वर्धन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉक्टर ममता चौधरी जी के द्वारा कैंप संचालक लेफ्टिनेंट डॉ मनोज सिंह जी को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया।
पांचवे दिन सभी छात्रों ने हस्तिनापुर में हाइकिंग कर व टेंट लगाकर साहसिक खेलों का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
विभाग अध्यक्ष डॉ कविता गुप्ता, सरोज गहलोत, डॉ प्रिया शर्मा स्वाति गर्ग व ज्योति सिंह उपस्थित रहे।
अंत में विद्यार्थियों द्वारा स्काउट गाइड की सभी प्रतिज्ञाओं व नियमों का पालन करने का दृढ़ संकल्प लेकर व राष्ट्रगान गा कर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
रिपोर्ट – मनोज कुमार









