BPC न्यूज़ -: श्री श्याम प्रथम वार्षिक संकीर्तन का उद्घाटन 14 दिसम्बर गुरुवार को मालीवाड़ा चौक गाज़ियाबाद से शुरू होगी जो नगर गाज़ियाबाद के प्रमुख स्थान से होती हुई शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निकाल कर व श्री श्याम का आशीर्वाद जनता को देते हुए मालीवाडा चौक पर समाप्त होगी,
16 दिसंबर को श्री श्याम का दिव्य आशीर्वाद गाज़ियाबाद जनता को जागरण के रूप में मिलेगा,
श्री श्याम प्रेमियों की संख्या को देखते हुए हर चौराहा वह गाली पर खाटूश्याम प्रेमियों के स्वागत करने के लिए जनता उतारू है,
संस्था के संस्थापक गगन सक्सेना ने बताया कि जिस प्रकार शहर में आसपास श्री श्याम प्रेमियों की संख्या बढ़ रही है उसे प्रकार श्री श्याम के आशीर्वाद से इस कार्यक्रम को बहुत ही सफल और भव्य मनाया जाएगा










