BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर
बुलन्दशहर: तेज रफ्तार डम्फर ने सड़क किनारे खड़ी कई ई रिक्शा और ठेलों को रौंदा।
दर्दनाक हादसे में दो शख्स की मौत और एक दर्जन से अधिक लोग घायल।
तेज रफ्तार डम्फर की जद में आये कई ई रिक्शा, बाइक और ठेले।
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग बताए जा रहे हैं घायल।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ई रिक्शा, बाइक और ठेलों को दूर तक रौंदता गया डम्फर।
चालक फरार, पुलिस ने डम्फर को कब्जे में लिया,
डिबाई कोतवाली क्षेत्र के महादेव चौराहे पर हुआ दर्दनाक हादसा।
जिला अस्पताल में लोगो का जमावड़ा।










