BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बुलन्दशहर निजी कम्पनी कर्मचारियों से 30 लाख रुपये की लूट का खुलासा।
“बुलंदशहर पुलीस का बड़ा खुलासा”
लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बॉक्सर समेत हरियाणा के लूटेरों का गैंग गिरफ्तार।
लुटेरों में एक बॉक्सर और एक दिल्ली पुलिस का कांट्रेक्ट कार का ड्राइवर समेत 06 लुटेरे गिरफ्तार।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बुलन्दशहर निजी कम्पनी कर्मचारियों से 30 लाख रुपये की लूट का खुलासा।“बुलंदशहर पुलीस का बड़ा खुलासा”लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बॉक्सर समेत हरियाणा के लूटेरों का गैंग गिरफ्तार।लुटेरों में एक बॉक्सर और एक दिल्ली पुलिस का कांट्रेक्ट कार का ड्राइवर समेत 06 लुटेरे गिरफ्तार।लुटेरों के कब्जे से 28 लाख 12 हज़ार रुपये बरामद,तीन तमंचे, 6 कारतूस, दो चाकू और एक अर्टिगा कार बरामद।लुटेरों का एक साथी निजी कम्पनी की कार का था ड्राइवर,लुटेरों को कैश की सूचना दी थी उसी ने। निजी कम्पनी का अरनिया थर्मल पावर प्लांट में चल रहा था कांट्रेक्ट पर काम, हरियाणा से लूट की वारदात को अंजाम देने आया था हरियाणा का लुटेरा गैंग।लूट की वारदात को अंजाम देकर हरियाणा लौट गए थे लूट गैंग के लुटेरे।लुटेरों ने 12 दिसम्बर को पहासू थाना क्षेत्र के करौरा में अरनिया थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों से की थी 30 लाख रुपये की लूट।
लुटेरों के कब्जे से 28 लाख 12 हज़ार रुपये बरामद,तीन तमंचे, 6 कारतूस, दो चाकू और एक अर्टिगा कार बरामद।










