BPC न्यूज़ ब्यूरो -: संसद से 142 सांसदों को निलंबित करने पर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन लगाए सरकार विरोधी नारे।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: संसद से 142 सांसदों को निलंबित करने पर सपाइयों ने किया विरोध प्रदर्शन लगाए सरकार विरोधी नारे।गाजियाबाद : उपराष्ट्रपति की नकल करने पर सांसद से अब तक करीब 142 सांसदों पर कार्रवाई कर केंद्र सरकार द्वारा निलंबन किया गया है. जिसके विरोध में गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में सपाइयों ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में असफल साबित हो रही हैं, तथा संविधान की लगातार अवहेलना कर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी हुई है।अब शीतकालीन सत्र में अपनी असफलता को छुपाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से 142 माननीय सांसदों का निलंबन कर संसद को विपक्ष विहीन कर मनमानी करना चाहती हैं।इंडिया गठबंधन ने यह निर्णय लिया है. कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हम सभी केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक कृत का विरोध करते हैं,तथा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह धरना कर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं।केंद्र सरकार की अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक कार्रवाही पर संज्ञान लेते हुए लोकतांत्रिक और संविधान की रक्षा के लिए उचित कार्रवाही करेंगी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सभी जिला व महानगर के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गाजियाबाद : उपराष्ट्रपति की नकल करने पर सांसद से अब तक करीब 142 सांसदों पर कार्रवाई कर केंद्र सरकार द्वारा निलंबन किया गया है. जिसके विरोध में गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के नेताओ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सपाइयों ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में असफल साबित हो रही हैं, तथा संविधान की लगातार अवहेलना कर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने में लगी हुई है।
अब शीतकालीन सत्र में अपनी असफलता को छुपाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से 142 माननीय सांसदों का निलंबन कर संसद को विपक्ष विहीन कर मनमानी करना चाहती हैं।
इंडिया गठबंधन ने यह निर्णय लिया है. कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हम सभी केंद्र सरकार के अलोकतांत्रिक कृत का विरोध करते हैं,तथा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह धरना कर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं।










