Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810419
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो -:पीलीभीत आदमखोर बाघ को किया गया रेस्क्यू, किसान के घर जमाया था बाघ ने डेरा।

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो (टाइगर इन पीलीभीत)

BPC न्यूज़ ब्यूरो –:पीलीभीत आदमखोर बाघ को किया गया रेस्क्यू, किसान के घर जमाया था बाघ ने डेरा।

पीलीभीत किसान के घर आराम फरमा रहा था बाघ, ग्रामीणों ने घेरा।

बाघ गांव में रहने वाले एक किसान के घर की दीवार पर आकर बैठ गया, सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया, इसके बाद आदमखोर के व्यवहार को देखकर लोग हैरान रह गए, गांव वालों ने वन विभाग को दी बाघ के आने की सूचना।

पीलीभीत टाईगर रिजर्व से एक बाघ गांव में घुस आया, हालांकि उसने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन गांव वाले बाघ को देखकर दहशत में थे।

बाघ भी आराम से एक किसान के घर की दीवार पर बैठकर धूप सेक रहा था, इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

जानकारी के मुताबिक ये मामला पीलीभीत की कलीनगर तहसील का है, तहसील के कई गांवों में रहने वाले लोग इस वक्त दहशत में अपनी जीवन जी रहे हैं, बताया गया है कि सोमवार आधी रात के बाद में जंगल से एक बाघ अटकोना गांव में घुस आया था।

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाघ गांव में रहने वाले किसान शिंदू सिंह के घर की एक दीवार पर आकर बैठ गया था सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे गांव में सन्नाटा फैल गया।

उधर सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दिख रहा है कि बाघ घर की दीवार पर आराम फरमा रहा है, हैरानी की बात तो ये है कि ग्रामीण बाघ के काफी नजदीक खड़े दिखाई दे रहे थे, और वो आराम से बैठा है।

बताया जाता है कि पीलीभीत के जंगल से सटे गांवों में अक्सर बाघ घुस आते हैं, इसके कारण यहां हमेशा ही दहशत का माहौल रहता है, हालांकि चर्चा का विषय यह भी है कि आदमखोर व्यवहार वाला बाघ आखिर इतना शांत क्यों बैठा है। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फिलहाल वन विभाग की टीम द्वारा बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *