BPC न्यूज़ ब्यूरो -: बुलन्दशहर: कोहरे का कहर हाईवे पर आपस में टकराए कई वाहन, कोहरा बना हादसे का कारण।
इन दिनों उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है, साथ में घना कोहरा मुसीबत है सड़क पर वाहन चालकों के लिए, घने कोहरे के कारण हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवाते है।
एक के बाद एक ट्रक में घुसे वाहन, स्थानीय पुलिस ने किया रेस्क्यू, जोरदार टक्कर लगने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए कई वाहन, कई लोग हुए चोटिल, कई की हालत गंभीर।
कोहरे में विजुअलिटी कम होने से दिखाई ना देना बना हादसे का कारण, हाईवे 334 पर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में छपरावत स्टैंड के पास हुआ हादसा।