
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: नए साल को लेकर गाजियाबाद के “सिंघम” ने संभाली कमान पूरी टीम के साथ चलाया सघन चेकिंग अभियान।
गाजियाबाद : नए साल के जश्न से पहले गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस एक्टिव नजर।
बात करते है, सिटी जोन की तो गाजियाबाद के “सिंघम डी०सी०पी० सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह” खुद देर रात तक फील्ड में नजर आए,
उन्होंने पुलिस बल व स्वान सुरक्षा दल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। वही उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को फटकार लगाई और चलान की कार्यवाही भी करी और ऐसे लोगों को नसीहत भी दी की आगे से शराब पीकर गाड़ी ना चलाए,
वही उन्होंने भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे रेलवे स्टेशन–आर०डी०सी० राजनगर में जाकर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त भी किया और संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग भी की।
किसी ने भी शांति भंग करने की कोशिश की तो करेंगे सख्त कार्रवाई
इस मौके पर डी०सी०पी० सिटी ने कहा की अगर प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर किसी भी तरह की हुडदंग बाजी की या किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश की तो ऐसे लोगो से पुलिस सख्ती से निपटने का काम करेगी और सख्त कानूनी कार्रवाई करी जाएगी।
पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक कर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर के साथ तैनात किया जाएगा. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित जगहों पर ही खड़ा करें।
ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एलिवेटेड रोड, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहनों को खड़ा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा इन सड़कों पर सेल्फी लेने, स्टंट करने, उत्सव मनाने, केक काटने पर भी बैन लगाया गया है.
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे नशे में गाड़ी न चलाएं और हुड़दंग न करें. साथ ही साथ जश्न के बीच अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।










