जब तक मैं हूं ई०एन०टी० के क्षेत्र में नहीं झुकने दूंगा गाजियाबाद का नाम- डॉ. बीपी त्यागी
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: गाजियाबाद हाल ही में एक मरीज अपने कान का इलाज कराने बिहार से गाजियाबाद आई थी,इसी बीच एक विवाद सुर्खियों में आया जिसमें जिला एम०एम०जी० अस्पताल ने एक मरीज का सीटी स्कैन करने से मना कर दिया और उससे अपना इलाज एम्स में कराने के लिए एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया था वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह मरीज वरिष्ठ चिकित्सक और राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीपी त्यागी का मरीज था।

“डॉ० बी०पी० त्यागी के खिलाफ कि गई अभद्र टिप्पणी”

“डॉ० बी०पी० त्यागी के खिलाफ कि गई अभद्र टिप्पणी”
वही एमएमजी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा डॉक्टर बी०पी० त्यागी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा था। जिसकी शिकायत डॉक्टर बी०पी० त्यागी ने सी०एम०ओ० से की थी. अब इस मामले में मरीज का सफल ऑपरेशन डॉक्टर बी०पी० त्यागी द्वारा कर किया गया है. अब इस मामले मे डॉ. बी पी त्यागी ने कहा है. कि वह गाजियाबाद को ईएनटी के क्षेत्र मे झुकने नहीं दूँगा डॉक्टर बी०पी० त्यागी ने कहा कि एक मरीज बहुत आशा लेकर डॉक्टर के पास आता है।
Contents
जब तक मैं हूं ई०एन०टी० के क्षेत्र में नहीं झुकने दूंगा गाजियाबाद का नाम- डॉ. बीपी त्यागीBPC न्यूज़ ब्यूरो -: गाजियाबाद हाल ही में एक मरीज अपने कान का इलाज कराने बिहार से गाजियाबाद आई थी,इसी बीच एक विवाद सुर्खियों में आया जिसमें जिला एम०एम०जी० अस्पताल ने एक मरीज का सीटी स्कैन करने से मना कर दिया और उससे अपना इलाज एम्स में कराने के लिए एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया था वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह मरीज वरिष्ठ चिकित्सक और राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के प्रदेश महासचिव डॉक्टर बीपी त्यागी का मरीज था।
“डॉ० बी०पी० त्यागी के खिलाफ कि गई अभद्र टिप्पणी”वही एमएमजी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा डॉक्टर बी०पी० त्यागी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा था। जिसकी शिकायत डॉक्टर बी०पी० त्यागी ने सी०एम०ओ० से की थी. अब इस मामले में मरीज का सफल ऑपरेशन डॉक्टर बी०पी० त्यागी द्वारा कर किया गया है. अब इस मामले मे डॉ. बी पी त्यागी ने कहा है. कि वह गाजियाबाद को ईएनटी के क्षेत्र मे झुकने नहीं दूँगा डॉक्टर बी०पी० त्यागी ने कहा कि एक मरीज बहुत आशा लेकर डॉक्टर के पास आता है।यदि बिहार से कोई गाजियाबाद तक का सफर तय करके आता है। तो उनका कर्तव्य बनता है. कि वह मरीज का सही इलाज करें राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बी० पी० त्यागी ने बताया कि उनके मरीज का सीटी स्कैन किए बगैर और उन्हें लुटेरा बताकर मरीज को एम्स भेजे जा रहा था। यह सुनकर उन्हें काफी दुःख हुआ उन्होंने कहा कि जिस गाजियाबाद के में ऑपरेशन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है मैं उसका नाम झुकने नहीं दूंगा गाजियाबाद ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचा है. मे भी हर समय गाजियाबाद की जनता की सेवा करता रहूँगा। वहीं इस दौरान
डॉ० बी० पी० त्यागी ने कहा कि वह गाजियाबाद में 111 फ्री कान के ऑपरेशन करेंगे और यह सभी ऑपरेशन 7 से 14 अप्रैल के बीच किए जाएंगे
यदि बिहार से कोई गाजियाबाद तक का सफर तय करके आता है। तो उनका कर्तव्य बनता है. कि वह मरीज का सही इलाज करें राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर बी० पी० त्यागी ने बताया कि उनके मरीज का सीटी स्कैन किए बगैर और उन्हें लुटेरा बताकर मरीज को एम्स भेजे जा रहा था।

यह सुनकर उन्हें काफी दुःख हुआ उन्होंने कहा कि जिस गाजियाबाद के में ऑपरेशन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है मैं उसका नाम झुकने नहीं दूंगा गाजियाबाद ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचा है. मे भी हर समय गाजियाबाद की जनता की सेवा करता रहूँगा। वहीं इस दौरान
डॉ० बी० पी० त्यागी ने कहा कि वह गाजियाबाद में 111 फ्री कान के ऑपरेशन करेंगे और यह सभी ऑपरेशन 7 से 14 अप्रैल के बीच किए जाएंगे
डॉ० बी० पी० त्यागी ने कहा कि वह गाजियाबाद में 111 फ्री कान के ऑपरेशन करेंगे और यह सभी ऑपरेशन 7 से 14 अप्रैल के बीच किए जाएंगे










