Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812996
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी पांच फरवरी को पुलिस मुख्यालय का करेगी घेराव – डॉ. बीपी त्यागी

BPC News National Desk
3 Min Read
Dr BP Tyagi

BPC न्यूज़ ब्यूरो -: राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी पांच फरवरी को पुलिस मुख्यालय का करेगी घेराव

– डॉ. बीपी त्यागी

गाजियाबाद : राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी लखनऊ में ब्राह्मण युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी ए०एस०पी० की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांच फरवरी को पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगी। इससे पहले जनसत्ता दल 28 जनवरी से पश्चिम के सभी जनपदों में अपनी समीक्षा बैठक करेगा। जिसमे पुलिस मुख्यालय घेराव करने का कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की जाएगी।

Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो -: राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी पांच फरवरी को पुलिस मुख्यालय का करेगी घेराव– डॉ. बीपी त्यागीगाजियाबाद : राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी लखनऊ में ब्राह्मण युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी ए०एस०पी० की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पांच फरवरी को पुलिस मुख्यालय का घेराव करेगी। इससे पहले जनसत्ता दल 28 जनवरी से पश्चिम के सभी जनपदों में अपनी समीक्षा बैठक करेगा। जिसमे पुलिस मुख्यालय घेराव करने का कार्यक्रम तैयारी की समीक्षा की जाएगी। “लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतरेगी”मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर जिलों में जनसत्ता दल अपनी कार्यकारिणी घोषित कर चुकी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए फरवरी तक पश्चिम के सभी जिलों में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल अपने सभी कार्यकारिणी घोषित कर देगी और सदस्यता के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा जाएगा। “जल्द ही पार्टी अन्य प्रदेशों में भी अपना संगठन बनाएगी” सभी समाज के लोगों के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी के “राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी” के नेतृत्व में करेगी। आने वाले 2024 के चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर राष्ट्रवादी जनसत्ता दल अपने प्रत्याशी उतारेगी। त्यागी भूमिहार और ब्राह्मण समाज की रक्षा करने का काम राष्ट्रवादी जनसत्ता दल करेगी। युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी एटीएस ए०एस०पी० राहुल श्रीवास्तव को अगर जल्दी गिरफ्तार नहीं किया गया तो राष्टवादी जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ता 5 फ़रवरी को लखनऊ कूँच करेंगे और पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे।। प्रेस कांफ्रेंस में डॉ० बी० पी० त्यागी ने स्वास्थ्य पर किए गए वादो को पूरा न करने पर डबल इंजन की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भारत में 63 मिलियन बधिर है. ए पी जे अब्दुल कलाम ने कोको इम्प्लांट 2005 में बनाया जिसकी क़ीमत थी 80000/- उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. Adip स्कीम में 10 लॉक वाला cochlear implant का इस्तेमाल हो रहा है, 2014 से मेक इन इंडिया के लिए सारी कंपनी एमएनसी है । एम्बुलेंसेज मरिजो को दिल्ली छोड़ने के काम आ रही है। बड़े बड़े हॉस्पिटल्स को रेफ़रल सेंटर बना दिया है। उन्होंने कहा कि 75 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 35 बने है । वैक्सीन – रेबीज की वैक्सीन व सीरम नहीं है कोविड वैक्सीन हार्ट अटैक कर रही है । ट्यूबरक्लोसिस की मेडिसिन ख़त्म है तो 2025 तक कैसे ख़त्म होगी । एजुकेशन व हेल्थ फॉर ऑल 2000 तक होना था, अभी तक नहीं हुआ है । skill development की फ़ीस लेते है ।

“लोकसभा चुनाव में पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतरेगी”

मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर ,सहारनपुर जिलों में जनसत्ता दल अपनी कार्यकारिणी घोषित कर चुकी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए फरवरी तक पश्चिम के सभी जिलों में राष्ट्रवादी जनसत्ता दल अपने सभी कार्यकारिणी घोषित कर देगी और सदस्यता के माध्यम से सभी वर्गों के लोगों को राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ा जाएगा।

“जल्द ही पार्टी अन्य प्रदेशों में भी अपना संगठन बनाएगी”

सभी समाज के लोगों के साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। राष्ट्रवादी जनसत्ता दल पार्टी के “राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकांत त्यागी” के नेतृत्व में करेगी। आने वाले 2024 के चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर राष्ट्रवादी जनसत्ता दल अपने प्रत्याशी उतारेगी। त्यागी भूमिहार और ब्राह्मण समाज की रक्षा करने का काम राष्ट्रवादी जनसत्ता दल करेगी।

युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी एटीएस ए०एस०पी० राहुल श्रीवास्तव को अगर जल्दी गिरफ्तार नहीं किया गया तो राष्टवादी जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ता 5 फ़रवरी को लखनऊ कूँच करेंगे और पुलिस मुख्यालय का घेराव करेंगे।।

प्रेस कांफ्रेंस में डॉ० बी० पी० त्यागी ने स्वास्थ्य पर किए गए वादो को पूरा न करने पर डबल इंजन की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भारत में 63 मिलियन बधिर है. ए पी जे अब्दुल कलाम ने कोको इम्प्लांट 2005 में बनाया जिसकी क़ीमत थी 80000/- उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. Adip स्कीम में 10 लॉक वाला cochlear implant का इस्तेमाल हो रहा है, 2014 से
मेक इन इंडिया के लिए सारी कंपनी एमएनसी है ।

एम्बुलेंसेज मरिजो को दिल्ली छोड़ने के काम आ रही है। बड़े बड़े हॉस्पिटल्स को रेफ़रल सेंटर बना दिया है।

उन्होंने कहा कि 75 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 35 बने है ।
वैक्सीन – रेबीज की वैक्सीन व सीरम नहीं है
कोविड वैक्सीन हार्ट अटैक कर रही है ।
ट्यूबरक्लोसिस की मेडिसिन ख़त्म है तो 2025 तक कैसे ख़त्म होगी ।
एजुकेशन व हेल्थ फॉर ऑल 2000 तक होना था, अभी तक नहीं हुआ है ।
skill development की फ़ीस लेते है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *