BPC न्यूज़ -: डॉ० बी० पी० त्यागी ने छोड़ी इस्कॉन मंदिर की लाइफ मेम्बरशिप अब कभी नहीं जाएँगे इस्कॉन मंदिर।
ग़ाज़ियाबाद : “डॉ० बी०पी० त्यागी” ने “इस्कॉन मंदिर की लाइफ मेम्बरशिप” को छोड़ते हुए कहा की बीजेपी पार्टी की सीनियर लीडर “मेनका गांधी” ने जो गाय काटने का आरोप “इस्कॉन” पर लगाया था उस का मामला अभी सुलझा नहीं है। लेकिन इस्कॉन बीजेपी के एक नेता से ही अपने मंदिर को साफ़ करा कर क्या संदेश दे रहा है।

Contents
BPC न्यूज़ -: डॉ० बी० पी० त्यागी ने छोड़ी इस्कॉन मंदिर की लाइफ मेम्बरशिप अब कभी नहीं जाएँगे इस्कॉन मंदिर।ग़ाज़ियाबाद : “डॉ० बी०पी० त्यागी” ने “इस्कॉन मंदिर की लाइफ मेम्बरशिप” को छोड़ते हुए कहा की बीजेपी पार्टी की सीनियर लीडर “मेनका गांधी” ने जो गाय काटने का आरोप “इस्कॉन” पर लगाया था उस का मामला अभी सुलझा नहीं है। लेकिन इस्कॉन बीजेपी के एक नेता से ही अपने मंदिर को साफ़ करा कर क्या संदेश दे रहा है।परमानेंट मेम्बर को जो सुविधा मिलनी चाहिए मुझे आज तक नहीं मिली है। जबकि मैं पिछले 20 साल से इस्कॉन को अपनी फ्री चिकित्सा सेवा दे रहा हूँ वृंदावन में हर महीने फ्री कैम्प करता हूँ इस्कॉन के साथ अगर ऐसे लोग जुड़ेगे जो उसको गाय काटने वाला भी बतायेगे और अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए मंदिर की सफ़ाई भी करेंगे तो मैं अपने सभी मिलने वालो को इस्कॉन से दूर रहने की सलाह दूँगा।











