BPC न्यूज़ ब्यूरो – लोकसभा 2024 के चुनावो से पहले चंडीगढ़ की जनता ने बदला अपना मूंड!
“पहला चुनाव I.N.D.I.A हार गया”
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP के साथ किस तरह हुआ ‘खेला’

चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव में BJP के उम्मीदवार मनोज सोनकर की जीत हुई है. उन्हें 16 वोट मिले हैं, जबकि AAP-कांग्रेस के साझा उम्मीदवार कुलदीप कुमार पीछे रह गए हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चंडीगढ़ के मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. चंडीगढ़ मेयर पद के साझा उम्मीदवार को मंगलवार (30 जनवरी) को हार का सामना करना पड़ा.
चंडीगढ़ नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर 16 वोट हासिल कर मेयर चुने गए हैं.
कुलदीप को कांग्रेस का भी समर्थन हासिल था. अगर ये 8 वोट रद्द नहीं होते तो परिणाम कुछ और भी हो सकता था.
चंडीगढ़ नगर निगम का क्या है राजनीतिक समीकरण?
इसके बाद 13 पार्षदों के साथ AAP चंडीगढ़ नगर निगम में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस के 7 पार्षद हैं और एक पार्षद शिरोमणि अकाली दल के है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में स्थानीय सांसद को भी मतदान का अधिकार है. बीजेपी की किरण खेर यहां की सांसद हैं, जिन्होंने मतदान किया है.
चंडीगढ़ नगर निगम में जीत के लिए 19 वोट के आंकड़े तक पहुंचना जरूरी था. बीजेपी के पास उसके अपने पार्षदों, सांसद मिलाकर कुल 15 वोट थे.
निर्दलीय शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र पार्षद का वोट भी जोड़ लें तो बीजेपी का वोट 16 तक ही पहुंच रहा था. बीजेपी उम्मीदवार को इतना ही वोट मिला भी है.
आम आदमी पार्टी के 13 और कांग्रेस के 7 मिलाकर वोटों का आंकड़ा 20 था. वोटिंग के बाद गिनती पूरी हुई तब बताया गया कि कांग्रेस और आप के साझा उम्मीदवार के पक्ष में पड़े 20 में से 8 वोट रिजेक्ट हो गए.
इसके बाद दोनों दलों के साझा उम्मीदवार कुलदीप कुमार को मिले वैलिड वोट 12 ही बचे. इसी आधार पर बीजेपी उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया गया.
“अरविंद केजरीवाल ने कहा- मेयर के चुनाव में भी धांधली तो देश में क्या होगा”










