माहामारी के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कोविड वॉरियर डॉक्टर्स को आई० एम० ए० ने श्रद्धांजली
गाजियाबाद :कोविड के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए जिन चिकित्साकों ने अपने प्राण अपनी मातृभूमि के स्वास्थ्य की रक्षा में अर्पित कर दिए उनकी याद में आई.एम.ए गाजियाबाद के सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।
पूरे दिन स्लोगंस एवं आर्टिकल लिखकर, पोस्टर बनाकर उनकी यादों को ताजा किया गया। संध्या के समय में दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इसमें अनेक सदस्य आई.एम.ए भवन पर एकत्र हुए एवं सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अन्य सदस्यों ने अपने निजी संस्थानों पर भी अपने स्टाफ के साथ दीप प्रज्वलित किया एवं कॉविड वॉरियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिन्होंने देश को आपातकाल से निकलने में अपने प्राणों को आहूत करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया सदैव हमारे हृदय में जीवंत रहेंगे। इस अवसर पर लेख एवं कविताएं लिखने वाले डॉक्टर मधु पोद्दार, डॉक्टर सरला मेहता, डॉक्टर राजीव आनंद, डॉक्टर हितेंद्र शर्मा, डॉक्टर नूपुर शर्मा, डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव, डॉक्टर निधि अग्रवाल, डॉक्टर सुभाष गोयल मौजूद रहे।
एवं सभी चिकित्सकों ने डा. वी बी जिंदल सचिव आई.एम.ए यूपी स्टेट एवं डॉक्टर वाणी पुरी रावत अध्यक्ष आई.एम.ए गाजियाबाद के आवाहन पर दीप प्रज्वलित कर कोविड वॉरियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की।