Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810413
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – कासगंज पुलिस कस्टडी में रहे गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में तोड़ा दम

BPC News National Desk
4 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – कासगंज पुलिस कस्टडी में रहे गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में तोड़ा दम

“परिजनों ने देवरी ग्राम प्रधान, लड़की के पिता सहित पुलिस पर लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप”

“9 फरवरी को थाने के शौचालय में मफलर से फांसी लगाकर किया था आत्महत्या का प्रयास”

“बुधवार की रात नहीं हो सका अंतिम संस्कार”

भीम आर्मी के नेताओं ने रखी सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये, दस बीघा जमीन की डिमांड

कासगंज जिले के अमांपुर थाने में पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर आत्म-हत्या का प्रयास करने वाले 24 वर्षीय गौरव ने अलीगढ़ मेडिकल कालेज में बुधवार की दोपहर को अंतिम सांस ली। वह पिछले छह दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। गांव में गौरव की मृत्यु की खबर फोन पर मिलते ही उसके परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

भारी संख्या में पुलिस, पीएसी के जवानों की संख्या पहुंचने लगी।परिजनों ने देवरी ग्राम प्रधान श्याम सिंह सुमन सहित पांच लोगों के अलावा पुलिस पर उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाया है।आपको बता दें अमांपुर थाना क्षेत्र के रसलुआ सुलहपुर निवासी रघुराज के 24 वर्षीय बेटे गौरव को गांव की लड़की भगाने के आरोप में लड़की के पिता वीरपाल अपने रिश्ते के साढू श्याम सिंह सुमन जोकि मौजूद देवरी गांव का प्रधान है।

वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन फरवरी को घर से उठा कर ले गए। उसके साथ मारपीट की और थाने में बंद करा दिया। सात दिनों तक पुलिस ने हवालात में रखा। नौ फरवरी को मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर गौरव ने शौचालय में जाकर मफलर से फांसी लगाकर आत्म-हत्या करने का प्रयास किया।

उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ़ के लिए रेफर किया। उसका उपचार छह दिनों से अलीगढ़ के मेडिकल कालेज में चल रहा था। बुधवार को उसने अंतिम सांस ली। उधर पुलिस ने अपनी ग़लती दबाने के इस मामले में लड़की के पिता और श्याम सिंह सुमन को नामजद करते हुए अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

एस०पी० अर्पणा रजत कौशिक ने इंस्पेक्टर यतेंद्र प्रताप और आई०ओ० गया प्रसाद को निलंबित कर दिया। मृतक की छोटी बहन राधा और मां उर्मिला बेटे के गुनाहगारों पर कार्यवाही कर न्याय की मांग कर रही है। वह चीख-चीख कर हत्या का आरोप पुलिस और प्रधान के सहयोगियों पर लगा रही है।

उधर सुरक्षा को लेकर गांव से अमांपुर तक मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा का भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आईजी सुलभ माथुर भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील है।गौरव के शव का रात्रि में अंतिम संस्कार नहीं हो सका है।

भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अभिषेक जाटव भी अपने साथियों के साथ गौरव के गांव में पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर सीधा मर्डर का आरोप लगाकर शासन प्रशासन से 50 लाख रुपये नकद दस बीघा जमीन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने मांग रखी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *