BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद के लाल कुआ क्षेत्र में दर्दनाक हादसा मां के सामने मासूम बेटी ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से दर्दनाक खबर सामने आई है। लाल कुआं पर मां-बेटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के दौरान मां के सामने ही मासूम बेटी ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। जबकि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के जी०टी०बी० अस्पताल रैफर किया गया है।
सड़क पार करने के दौरान हुआ था। हादसा
रविवार की रात करीब 9:00 बजे मोनिका अपनी दो साल की बेटी के साथ मेरठ से विजयनगर आ रही थी। गाजियाबाद के लाल कुआं पर जब वह बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी। उस दौरान एक अज्ञात कार चालक ने मां-बेटी को टक्कर मार कर घायल कर दिया।
टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद घायल मां-बेटी को जिला एम०एम०जी० अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली के जी०टी०बी० अस्पताल में रेफर किया गया। जहा इलाज के दौरान मोनिका की दो साल की बेटी भाविका की मौत हो गई।
अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
मोनिका के पति अमित ने बताया कि मोनिका बेटी भविका के साथ मेरठ अपनी बहन के यहां गई हुई थी। और रविवार को वह मेरठ से विजयनगर स्थित संघर्ष कॉलोनी आ रहे थी। लाल कुआं पर सड़क पर करते समय दोनों को एक अज्ञात कार चालक टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में मोनिका की बेटी की मौत हो गई और मोनिका के दोनों पैर में चोट लगी है। वही इस संबंध में पुलिस का कहना है। कि घटना की जांच की जा रही है।