Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810419
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़- गाजियाबाद कथा वाचक सुश्री जाया किशोरी को सुनने के लिए उमड़ रहा है जन सैलाब।

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़- गाजियाबाद कथा वाचक सुश्री जाया किशोरी को सुनने के लिए उमड़ रहा है जन सैलाब।

गाज़ियाबाद रामलीला मैदान में हो रही श्री मद भागवत कथा के पाँचवें दिन सभी श्री कृष्ण बाल लीला की कथा सुनने के लिये कथा स्थल पर 6 बजने से पहले ही एकत्र होने लगे ।

“हमारे माखन चोर नन्द लाल की बाल लीलाओं का आकर्षण ही कुछ ऐसा है जो सबको अपनी और खींच कर ले आता है- जाया किशोरी कथा वाचक”

पूज्या जया किशोरी जी ने आज के यजमानों संदीप सिंघल, संदीप गोयल,राहुल पिलुखआ, सौरभ कंसल,अंकुर अग्रवाल,सचिन कहोली, प्रदीप मिर्च वाले,सौरभ गुप्ता कोषाध्यक्ष,राकेश मोहन,सौरभ गोयल,अनुज अग्रवाल व अनुज मित्तल वालो के साथ पूजन किया।

Contents
BPC न्यूज़- गाजियाबाद कथा वाचक सुश्री जाया किशोरी को सुनने के लिए उमड़ रहा है जन सैलाब।गाज़ियाबाद रामलीला मैदान में हो रही श्री मद भागवत कथा के पाँचवें दिन सभी श्री कृष्ण बाल लीला की कथा सुनने के लिये कथा स्थल पर 6 बजने से पहले ही एकत्र होने लगे । “हमारे माखन चोर नन्द लाल की बाल लीलाओं का आकर्षण ही कुछ ऐसा है जो सबको अपनी और खींच कर ले आता है- जाया किशोरी कथा वाचक”पूज्या जया किशोरी जी ने आज के यजमानों संदीप सिंघल, संदीप गोयल,राहुल पिलुखआ, सौरभ कंसल,अंकुर अग्रवाल,सचिन कहोली, प्रदीप मिर्च वाले,सौरभ गुप्ता कोषाध्यक्ष,राकेश मोहन,सौरभ गोयल,अनुज अग्रवाल व अनुज मित्तल वालो के साथ पूजन किया। कार्यक्रम में माननीय सुरेश गुरू जी पहाड़ गंज अध्यात्मिक गुरू एवं सुनीता दयाल मेयर ग़ाज़ियाबाद जी के पधारने पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया ने उनका स्वागत किया । आज पूज्या जया किशोरी जी ने राधे राधे की उद्घोषणा के साथ कंथा प्रराम्भ की । कृष्ण भक्ति के हृदय को छू लेने वाले भजनों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । पूज्या जया किशोरी जी ने कल कृष्ण जन्म की कथा को आगे बढ़ाते हुए कृष्ण जी की बाल लीला के प्रंसगो की कथा कही। बाल कृष्ण और माँ यशोदा की लुका छुपी, सखाओं के साथ शरारतें , पूतना वध जैसी कथा के बाद पूज्या जया किशोरी जी ने इन्द्र देवता के ब्रज पर कोप और घनघोर बारिश की कथा सुनाई तो ऐसा लगा मानो हम सब भी भक्ति के सागर मे डूब रहें हैं । भगवान की गोवर्धन लीला, कैसे भगवान ने अपनी उँगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सभी ब्रज के नर नारियों और पशु पंछियों की इन्द्र के प्रकोप से रक्षा की । कार्यक्रम के अन्त में छप्पन भोग लगाया गया। अनिल साँवरिया-विनीता अग्रवाल, अनिल गर्ग- कमलेश गर्ग, गौरव गर्ग- प्रेरणा गर्ग , शिवम् जिन्दल-तन्वी जिन्दल आशुतोष बिन्दल- श्वेता बिन्दल के साथ 56 यजमानों ने सपत्नी छप्पन भोग प्रसाद के थाल सिर पर रख कर भगवान को अर्पित किये । कार्यालय की व्यवस्था सौरभ गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल व संजय अग्रवाल ने सम्भाल रखी थी।कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल अग्रवाल साँवरिया, अनिल गर्ग, रामअवतार जिन्दल , आशु बिन्दल, गौरव गर्ग, सौरभ गुप्ता, मुकेश बाबा, आलोक गर्ग , सौरभ किराना मंडी , योगेश गोयल, सुनील त्रिवेणी, वी. के गुप्ता, तनुज गम्भीर, संजय गुप्ता फ़्रूट वाले , सुनील वार्ष्णेय,अशोक अग्रवाल, विभू बंसल अध्यक्ष नगरपालिका पिलुखआ,अरुण सिंघल,सौरभ जयसवाल, भानु सिसोदिया, मंयक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल ,सीमा गोयल, दिप्ती अरोड़ा , ममता गर्ग, रितू गुप्ता आदि ने कथा में योगदान किया ।

कार्यक्रम में माननीय सुरेश गुरू जी पहाड़ गंज अध्यात्मिक गुरू एवं सुनीता दयाल मेयर ग़ाज़ियाबाद जी के पधारने पर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल साँवरिया ने उनका स्वागत किया ।

आज पूज्या जया किशोरी जी ने राधे राधे की उद्घोषणा के साथ कंथा प्रराम्भ की । कृष्ण भक्ति के हृदय को छू लेने वाले भजनों ने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया । पूज्या जया किशोरी जी ने कल कृष्ण जन्म की कथा को आगे बढ़ाते हुए कृष्ण जी की बाल लीला के प्रंसगो की कथा कही।

बाल कृष्ण और माँ यशोदा की लुका छुपी, सखाओं के साथ शरारतें , पूतना वध जैसी कथा के बाद पूज्या जया किशोरी जी ने इन्द्र देवता के ब्रज पर कोप और घनघोर बारिश की कथा सुनाई तो ऐसा लगा मानो हम सब भी भक्ति के सागर मे डूब रहें हैं ।

भगवान की गोवर्धन लीला, कैसे भगवान ने अपनी उँगली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर सभी ब्रज के नर नारियों और पशु पंछियों की इन्द्र के प्रकोप से रक्षा की । कार्यक्रम के अन्त में छप्पन भोग लगाया गया।

अनिल साँवरिया-विनीता अग्रवाल, अनिल गर्ग- कमलेश गर्ग, गौरव गर्ग- प्रेरणा गर्ग , शिवम् जिन्दल-तन्वी जिन्दल आशुतोष बिन्दल- श्वेता बिन्दल के साथ 56 यजमानों ने सपत्नी छप्पन भोग प्रसाद के थाल सिर पर रख कर भगवान को अर्पित किये ।

कार्यालय की व्यवस्था सौरभ गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय, दीपक अग्रवाल व संजय अग्रवाल ने सम्भाल रखी थी।

कार्यक्रम में विशेष रूप से अनिल अग्रवाल साँवरिया, अनिल गर्ग,

रामअवतार जिन्दल , आशु बिन्दल, गौरव गर्ग, सौरभ गुप्ता,

मुकेश बाबा, आलोक गर्ग , सौरभ किराना मंडी , योगेश गोयल,

सुनील त्रिवेणी, वी. के गुप्ता, तनुज गम्भीर, संजय गुप्ता फ़्रूट वाले ,

सुनील वार्ष्णेय,अशोक अग्रवाल, विभू बंसल अध्यक्ष नगरपालिका पिलुखआ,

अरुण सिंघल,सौरभ जयसवाल, भानु सिसोदिया, मंयक अग्रवाल,

दिनेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल ,सीमा गोयल, दिप्ती अरोड़ा , ममता गर्ग, रितू गुप्ता आदि ने कथा में योगदान किया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *