BPC न्यूज़ ब्यूरो – बलिया दो किन्नरो को मिली तालिबानी सजा काटे गए बाल।
ख़बर यू०पी० के बलिया उभांव क्षेत्र में अधिकार को लेकर किन्नरो के दो गुटों विवाद, किन्नरो के एक गुट ने कुछ दबंगो की मदद से दो किन्नरो को रास्ते मे गाड़ी रोक जबरन उठा ले गए दबंग,
विरोध करने पर दोनो किन्नरो को सुनाई तालिबानी सजा काटे बॉल चप्पल पर थूक कर चटवाया जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाने में किन्नरो के हंगामे के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कई लोग हिरासत में पुलिस कर रही है पूछ ताछ। उभाव थाना क्षेत्र का है मामला।
तालिबानी सजा की शिकार यह दोनों किन्नर रूपा और नैना किन्नर है जिनके बाल काटकर और चप्पल पर थूक कर चाटने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल यह किन्नर शादियों के मौके पर और बधाई में नाच गाकर दो पैसा कमाने के लिए आये थे।
और बलिया के उभाव में किन्नरो के एक गुट के साथ मिलकर राह रहे थे जिसे देख किन्नरों के दूसरे गुट को नगवार लगा और पीड़ित किन्नरी की माने तो शहर में बधाई गाने जाते वेक्त रास्ते मे कुछ लोगो ने उन दोनों किन्नरो को गाड़ी रोककर जबरन अपने साथ ले गए।
और अब उनके बाल काटकर उनको चप्पल पर थूक कर चटवाय गया है और फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है और यहां से चले जाने का दबाब बना रहे रहे। फिलहाल पुलिस की माने तो उभाव थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।
किन्नरो के दो गुट में क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद सामने आए है ।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – बलिया दो किन्नरो को मिली तालिबानी सजा काटे गए बाल। ख़बर यू०पी० के बलिया उभांव क्षेत्र में अधिकार को लेकर किन्नरो के दो गुटों विवाद, किन्नरो के एक गुट ने कुछ दबंगो की मदद से दो किन्नरो को रास्ते मे गाड़ी रोक जबरन उठा ले गए दबंग, विरोध करने पर दोनो किन्नरो को सुनाई तालिबानी सजा काटे बॉल चप्पल पर थूक कर चटवाया जिसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाने में किन्नरो के हंगामे के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कई लोग हिरासत में पुलिस कर रही है पूछ ताछ। उभाव थाना क्षेत्र का है मामला।तालिबानी सजा की शिकार यह दोनों किन्नर रूपा और नैना किन्नर है जिनके बाल काटकर और चप्पल पर थूक कर चाटने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल यह किन्नर शादियों के मौके पर और बधाई में नाच गाकर दो पैसा कमाने के लिए आये थे।और बलिया के उभाव में किन्नरो के एक गुट के साथ मिलकर राह रहे थे जिसे देख किन्नरों के दूसरे गुट को नगवार लगा और पीड़ित किन्नरी की माने तो शहर में बधाई गाने जाते वेक्त रास्ते मे कुछ लोगो ने उन दोनों किन्नरो को गाड़ी रोककर जबरन अपने साथ ले गए।और अब उनके बाल काटकर उनको चप्पल पर थूक कर चटवाय गया है और फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है और यहां से चले जाने का दबाब बना रहे रहे। फिलहाल पुलिस की माने तो उभाव थाने में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कई लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।किन्नरो के दो गुट में क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद सामने आए है ।
बाइट
फ़हीम कुरेशी CO रसड़ा










