BPC न्यूज़ ब्यूरो – एनजीओ संचालिका ने मुझे गलत जानकारी देकर भड़काया किसी राजीनीतिक साज़िश की आशंका :बीपी त्यागी
गाजियाबाद। राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के स्वास्थ प्रकोष्ठ प्रभारी व वरिष्ठ ई०एन०टी० सर्जन डॉ० बी०पी० त्यागी ने एक एनजीओ संचालिका पर अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका जताई है।
डॉ. त्यागी ने कहा है कि शुकवार शाम 3 बजे ऋचा ( नींवशक्ति संस्था की संचालिका) सीएमओ व सीएमएस व सरकारी अस्पताल की की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल ग़ाज़ियाबाद में हियरिंग टेस्ट नहीं होते है।
इसकी हक़ीक़त जानने के लिए वह वहां पहुंचे और सीएमओ व सीएमएस के तस्दीक की तो पता चला कि
DEIC नामक संस्था के द्वारा सुनने कि सभी जाँचे ग़ाज़ियाबाद सरकारी अस्पताल करा रहा है । सीएमओ ग़ाज़ियाबाद ने बताया कि ईएनटी विभाग में ऑडियोमीट्री ,BERA ,स्पीच थेरापिस्ट ,क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
मतलब साफ है इस महिला ने सीएमओ ऑफिस में कार्यरत डी० के० सिंह को मेरे ख़िलाफ भड़काया । उसके बाद सीएमओ ग़ाज़ियाबाद से आयुष्मान पैनल के बारे में बात हुईं । सीएमओ ऑफिस से आयुष्मान के बारे में संतुस्थ जवाब न मिलने पर डॉ० बी० पी० त्यागी ने नोडल अधिकारी आयुष्मान लखनऊ से बात की । लुखनऊ ऑफिस के सुझाव के बाद फिर डॉ० बी० पी० त्यागीं ने डीएम ग़ाज़ियाबाद से आज सुबह मीटिंग करनी थी लेकिन डीएम ग़ाज़ियाबाद के ऑफिस में न होने के कारण उनके पीए को सूचना पत्र दे दिया गया ।