BPC न्यूज़ ब्यूरो – डॉक्टर के तीखे सवाल, अतुल गर्ग परेशान !
बीजेपी ने जहाँ जरनल का टिकट काट कर मौजूदा विधायक व पूर्व स्वास्थ राज्य मंत्री अतुल गर्ग पर दांव तो खेल दिया है पर कही ना कही शीर्ष कमान अभी भी आश्वस्त नहीं है, अतुल गर्ग के समर्थन व जनता का विश्वास कायम रखने के लिए खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य,
अब देश के रक्षा मंत्री व गाजियाबाद से पूर्व सांसद राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री के साथ अतुल गर्ग के लिए एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अतुल गर्ग के लिए शनिवार को एक गाजियाबाद में रोड शो करेंगे,
वही राष्टीय जन सत्तादल के स्वास्थ प्रभारी डाक्टर बी पी त्यागी जो इस वक़्त गाजियाबाद की ख़राब स्वास्थ व्यवस्था को लेकर अतुल गर्ग को सवालों के कठघरे में खड़ा कर रहे है

आप इन सवालों का जबाब सिर्फ जनता के बीच में दे दीजिये- डॉक्टर बी० पी० त्यागी
1) कोरोना काल में कितने मरीजों से मिले ?
2) कोरोना काल में 40 वेंटीलेटर आए थे वह कहां है ?
3) संसद में बीजेपी ब्यान देती है कि ऑक्सीजन (O2) की कमी से कोई मरीज नहीं मारा क्या यह सत्य है ?
4) लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस कोरोना काल में कहां थी ?
5) गुर्दे के मरीजों को कोरोना होने पर दिल्ली क्यों भेजा जा रहा था ?
6) यू0 पी0 देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो चार अस्पताल गाजियाबाद में और हर जिले में मेडिकल कॉलेज कौन बनाएगा ? “जो कि आपका वादा था”
7) काले फंगस के मरीजों के घर बिकवाकर इंजेक्शन ऐम्फोट्रेसिन खरीदने वाला कौन था ?
8) यू0 पी0 में तीन एम्स बनने थे तीसरा कहां है ?
9) भनेड़ा गांव में जब डेंगू से मरीज मर रहे थे तो आपका स्वास्थ्य विभाग जो हर गांव में स्वास्थ्य केंद्र की बात करता है कहाँ था ?
10) वेस्ट मैनेजमेंट किसानों के खेती में हो रही है भीखनपुर मुरादनगर इसका जीता जागता उदाहरण है
11) गाजियाबाद में नकली दवाइयां कौन बना रहा है ?
12) कितने लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है
13) कितने अस्पताल आयुष्मान का लाभ दे रहे हैं आपने जो पोर्टल पर लिस्ट डाली है क्या वह सत्य है ?
14) आपके अधिकारी मीडिया को तो धमकाते ही हैं एक सीनियर डॉक्टर को भी काले फंगस को बाहर भेजने के लिए कहते हैं डॉ बी पी त्यागी इसका जीता जागता उदाहरण है |
15) क्या आपके पास टूटी हड्डी जोड़ने के स्क्रू व प्लेट हैं ?
16) रेबीज का सीरम 3 साल से खत्म है |
17) रेबीज के टीके रखने वाली फ्रिज खराब है और पांच टीके की जगह एक टीका लग रहा है
18) किडनी स्पेशलिस्ट नहीं है लेकिन डायलिसिस हो रही है
19) फॉरेंसिक एक्सपर्ट नहीं है लेकिन पोस्टमार्टम हो रहे हैं
20) सी टी स्कैन के 500/-लेते हैं
21) मरीजों को महंगी दवाई खरीदने के लिए बाहर भेज दिया जाता है
22) क्या आपको पता है गाजियाबाद में 120 जगह पीने का स्वच्छ पानी नहीं है
23) स्वच्छ भारत में यू0 पी0 सबसे नंबर वन है यह गाजियाबाद की गंदगी देखकर पहचान जा सकता है
24) गंदगी से संचारी रोग फैल रहे हैं
25) आप टी बी के मरीजों को प्रसाद की तरह अनेकों संस्थाओं को बांट रहे हैं क्या इससे 2025 तक टी बी पुरे भारत में समाप्त हो जाएगी ?
26) सरकारी स्कूल में गंदगी भरी रहती है स्कूल में आप स्वास्थ्य व स्वच्छता की बात करते हैं
27) रेगुलर हेल्थ मिशन फेल है सिर्फ उनको वोट देने का जरिया बनाया है
28) मच्छर नियंत्रण कार्यक्रम का खुलासा 2023 की खतरनाक महामारी कर रही है जब गांव के गांव खाली हो गये
29) गाजियाबाद के अस्पताल प्राइमरी हेल्थ सेन्टर से भी बदतर हैं
30) आप झूठे वादे करने वाली संसार की पहली बड़ी पार्टी बन गई है










