BPC न्यूज़ ब्यूरो – गाज़ियाबाद में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग ने किया नामांकन।
गाज़ियाबाद ऱक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने आज रामलीला मैदान घंटाघर में गाजियाबाद लोकसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के जन समर्थन लिए एक विशाल सभा को सम्बोधित किया,
राजनाथ सिंह को सुनने के लिए दूर दराज़ से हज़ारो की भीड़ सभा स्थल में रही, मंच का संचालन पूर्व महानगर अद्यक्ष व् वर्तमान में लोकसभा प्रभारी अजय शर्मा ने किया,

“वंही मौजूदा सांसद जरनल वी० के० सिंह ने सभा से दुरी बना कर रखी”
सभा के बाद प्रत्याशी अतुल गर्ग अपने समर्थको के साथ डीएम कार्ययालय अपने नामांकन के लिए पहुंचे, अतुल गर्ग ने बताया की इस बार वह रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज़ करेंगे,
मीडिया के सवालो से बचते नज़र आये अतुल गर्ग
जब एक मिडिया कर्मी ने अतुल गर्ग से ये पूछा की क्या जरनल साहब का टिकिट काट कर आप को प्रतियाशी बनाया गया है तो वह ये कह कर बच गए की ये में इस बारे में क्या कह सकता हु












