BPC न्यूज़ ब्यूरो – नीव शक्ति संस्था के सहयोग से गाजियाबाद बधिर संस्था द्वारा दिल्ली एनसीआर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में किया गया ।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली नोएडा व गाजियाबाद की टीमों में प्रतिभाग किया व गाजियाबाद की टीम विजेता रही। मैच का समापन मुख्य अतिथि श्री अभिनव गोपाल (मुख्य विकास अधिकारी) , ने विजेताओं को ट्राफी और मेडल प्रदान करके किया। इस अवसर पर श्री अभिनव गोपाल स्वीप नोडल अधिकारी गाजियाबाद ने दिव्यांगों को मतदान के लिए जागरूक किया वह उनको मतदान की शपथ दिलाई गई।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – नीव शक्ति संस्था के सहयोग से गाजियाबाद बधिर संस्था द्वारा दिल्ली एनसीआर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम गाजियाबाद में किया गया । इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दिल्ली नोएडा व गाजियाबाद की टीमों में प्रतिभाग किया व गाजियाबाद की टीम विजेता रही। मैच का समापन मुख्य अतिथि श्री अभिनव गोपाल (मुख्य विकास अधिकारी) , ने विजेताओं को ट्राफी और मेडल प्रदान करके किया। इस अवसर पर श्री अभिनव गोपाल स्वीप नोडल अधिकारी गाजियाबाद ने दिव्यांगों को मतदान के लिए जागरूक किया वह उनको मतदान की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता नींव शक्ति संस्थान के अध्यक्ष रिचा बल्लभ खुल्बे व बधिर संस्थान के वाइस चेयरमैन राजीव कंबोज द्वारा की गई। कार्यक्रम में जीव शक्ति संस्था की ओर से संस्था की को फाउंडर दिव्या दुबे मनीषा ने सांकेतिक भाषा के द्वारा सभी दिव्यांगजन दिव्यांगजनों को श्री अभिनव गोपाल जी द्वारा मतदाता शपथ दिलाने में मदद की एवं पूरे कार्यक्रम का संचालन मनीषा द्वारा सांकेतिक भाषा में करवा कर संपन्न किया गया










