BPC न्यूज़ ब्यूरो – गठबन्धन प्रत्याशी अतुल गर्ग के चुनाव प्रचार में चढ़ा आरएलडी की कदमताल का रंग।
Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – गठबन्धन प्रत्याशी अतुल गर्ग के चुनाव प्रचार में चढ़ा आरएलडी की कदमताल का रंग।लोकसभा चुनाव मैदान में भाजपा और आरएलडी के गठबंधन प्रत्याशी अतुल गर्ग का चुनाव प्रचार पूरी बानगी पर है। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता मोदी सरकार फिर एक बार को सपा सरकार रूप देने के लिए अपने प्रत्याशी अतुल गर्ग को एक बड़ी जीत के साथ जीत कर गाजियाबाद के लोकसभा का नाम करना चाहता है। साथ साथ ही आरएलडी के कार्यकर्ता भी अपने संगठन के नेतृत्व के साथ अपने गठबंधन प्रत्याशी अतुल गर्ग की जीत को ऐतिहासिक बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करना चाहता है। इसका स्पष्ट नजारा बम्हैटा कार्यक्रम में अमित चौधरी और उनकी टीम के द्वारा,
वेव सिटी कार्यक्रम में भूपेन्द्र बाबी ,महेंद्र चौधरी,उपेंद्र सिरोही,भूपेंद्र चौधरी, गुडडु उर्फ सचिन चौधरी की टीम और वार्ड 24 से प्रत्याशी रहे नवाब बाल्मीकि की टीम के द्वारा,रजापुर मे प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान और महानगर महासचिव शेरसिंह मौर्य की टीम द्वारा , शास्त्री नगर में राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य तेजपाल सिंह और वार्ड 47 से पार्षद प्रत्याशी रहे लोकेश चौधरी और उनकी टीम द्वारा।
चिरंजीव विहार मे पार्षद प्रत्याशी रहे प्रह्लाद ढाका और उनकी टीम द्वारा,रिवर हाइट्स में मंडल अध्यक्ष रामकुमार पंवार और उनकी टीम द्वारा,महानगर अध्यक्ष डॉ रेखा चौधरी , अमरजीत बिड्डी, सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू प्रदेश प्रवक्ता सामंत सेखरी,संगीता चौधरी, सुमन अग्रवाल, देविन्दरी देवी,शेरसिंह अमित,सचिन आदि ने सभी कार्यक्रमों मे राष्ट्रीय लोकदल की सहभागिता में देखने को मिला। आरएलडी के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया हमारे दल के कार्यकर्त्ता राष्ट्र निर्माण की बड़ी सोच के साथ गठबन्धन प्रत्याशी अतुल गर्ग की जीत में अपने हिस्से की डेढ़ लाख मतों की जीत बढ़ोतरी करने के लिए संकल्प बद्ध है।
लोकसभा चुनाव मैदान में भाजपा और आरएलडी के गठबंधन प्रत्याशी अतुल गर्ग का चुनाव प्रचार पूरी बानगी पर है। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता मोदी सरकार फिर एक बार को सपा सरकार रूप देने के लिए अपने प्रत्याशी अतुल गर्ग को एक बड़ी जीत के साथ जीत कर गाजियाबाद के लोकसभा का नाम करना चाहता है।
साथ साथ ही आरएलडी के कार्यकर्ता भी अपने संगठन के नेतृत्व के साथ अपने गठबंधन प्रत्याशी अतुल गर्ग की जीत को ऐतिहासिक बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करना चाहता है।
इसका स्पष्ट नजारा बम्हैटा कार्यक्रम में अमित चौधरी और उनकी टीम के द्वारा,
वेव सिटी कार्यक्रम में भूपेन्द्र बाबी ,महेंद्र चौधरी,उपेंद्र सिरोही,भूपेंद्र चौधरी, गुडडु उर्फ सचिन चौधरी की टीम और वार्ड 24 से प्रत्याशी रहे नवाब बाल्मीकि की टीम के द्वारा,रजापुर मे प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान और महानगर महासचिव शेरसिंह मौर्य की टीम द्वारा , शास्त्री नगर में राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य तेजपाल सिंह और वार्ड 47 से पार्षद प्रत्याशी रहे लोकेश चौधरी और उनकी टीम द्वारा।
वेव सिटी कार्यक्रम में भूपेन्द्र बाबी ,महेंद्र चौधरी,उपेंद्र सिरोही,भूपेंद्र चौधरी, गुडडु उर्फ सचिन चौधरी की टीम और वार्ड 24 से प्रत्याशी रहे नवाब बाल्मीकि की टीम के द्वारा,रजापुर मे प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान और महानगर महासचिव शेरसिंह मौर्य की टीम द्वारा , शास्त्री नगर में राष्ट्रीय कार्य कारिणी सदस्य तेजपाल सिंह और वार्ड 47 से पार्षद प्रत्याशी रहे लोकेश चौधरी और उनकी टीम द्वारा।












