BPC न्यूज़ ब्यूरो – क्या बीजेपी का मेनिफेस्टो सिर्फ जनता को गुमराह कर रहा है, क्या है सही आंकड़े आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के सवालों के घेरे में मेनिफेस्टो।
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के कितने लाभार्थी ?
बीजेपी क्यों पैदा कर रही है कंफूजन ?
बीजेपी का 2024 इलेक्शन का मैनिफेस्टो बता रहा है कि आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ 34 करोड़ से ज्यादा भारतीय ले रहे है।
बीजेपी क्यों पैदा कर रही है कंफूजन ?
बीजेपी का 2024 इलेक्शन का मैनिफेस्टो बता रहा है कि आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ 34 करोड़ से ज्यादा भारतीय ले रहे है।
इसमें सवाल उठता है ये 34 करोड़ + क्या है ? क्या बीजेपी सरकार कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होने के बावजूद यह नहीं बता पा रही है कि कितने आयुष्मान कार्ड धारक अभी तक लाभ ले चुके है ?
आज सुबह डॉ० बी० पी० त्यागी ने यह जानकारी हेल्प लाइन नम्बरों से लेने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली।
आज सुबह डॉ० बी० पी० त्यागी ने यह जानकारी हेल्प लाइन नम्बरों से लेने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली।

Contents
BPC न्यूज़ ब्यूरो – क्या बीजेपी का मेनिफेस्टो सिर्फ जनता को गुमराह कर रहा है, क्या है सही आंकड़े आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के सवालों के घेरे में मेनिफेस्टो।आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के कितने लाभार्थी ?
बीजेपी क्यों पैदा कर रही है कंफूजन ?
बीजेपी का 2024 इलेक्शन का मैनिफेस्टो बता रहा है कि आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ 34 करोड़ से ज्यादा भारतीय ले रहे है।इसमें सवाल उठता है ये 34 करोड़ + क्या है ? क्या बीजेपी सरकार कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होने के बावजूद यह नहीं बता पा रही है कि कितने आयुष्मान कार्ड धारक अभी तक लाभ ले चुके है ?
आज सुबह डॉ० बी० पी० त्यागी ने यह जानकारी हेल्प लाइन नम्बरों से लेने की कोशिश की लेकिन नहीं मिली। उसके बाद जो आयुष्मान वेबसाइट पर जानकारी मिली वह चौंका देने वाली थी। 34 करोड़ से ज्यादा के बजाय आंकड़ासिर्फ 6,52,35,964 था, यानी मैनिफेस्टो से 5 गुना कम। इससे यह भी खुलासा हो जाता है कि बीजेपी ने मैनिफेस्टो में इतनी देर क्यों लगाई।मैं हेल्थ को अच्छी तरह समझता हूँ। ज़मीनी लेवल पर कोई काम नहीं है और न होने की उम्मीद है क्योकि मैनिफेस्टो में जिस चीज का लाभ 5 गुना दिखाया है वह उनके ही आँकड़े उनको झूठा साबित कर रहे है, डॉ० बी० पी० त्यागीबाक़ी सभी आँकड़ो पर नज़र बनी हुई है, जल्द ही नये आँकड़ो के साथ नया खुलासा आपके सामने आएगा।
उसके बाद जो आयुष्मान वेबसाइट पर जानकारी मिली वह चौंका देने वाली थी। 34 करोड़ से ज्यादा के बजाय आंकड़ासिर्फ 6,52,35,964 था, यानी मैनिफेस्टो से 5 गुना कम। इससे यह भी खुलासा हो जाता है कि बीजेपी ने मैनिफेस्टो में इतनी देर क्यों लगाई।
मैं हेल्थ को अच्छी तरह समझता हूँ। ज़मीनी लेवल पर कोई काम नहीं है और न होने की उम्मीद है क्योकि मैनिफेस्टो में जिस चीज का लाभ 5 गुना दिखाया है वह उनके ही आँकड़े उनको झूठा साबित कर रहे है, डॉ० बी० पी० त्यागी











