BPC न्यूज़ ब्यूरो- ध्रुव ने किया कमाल यूपी बोर्ड में किया टॉप पाया 8 वा स्थान।
गाजियाबाद के ध्रुव चौहान ने 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है. जिनमे उन्हें 96.4% हासिल हुए. ध्रुव को कुल अंक 500 में से 482 अंक मिले है. ध्रुव विजयनगर के रोज बेल पब्लिक स्कूल के छात्र है. ध्रुव की यूपी बोर्ड में 8वीं रैंक है और गाजियाबाद में टॉप किया है.
यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल को 2:00 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा सचिव दिव्या विकास शुक्ला की ओर से जारी किया गया. इस रिजल्ट में सीतापुर जिले का दबदबा रहा. इस बार इंटरमीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत छात्र पास हुए. जबकि हाई स्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए. रिजल्ट जारी होने के बाद टॉपर्स के चेहरे खिले हुए हैं और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ध्रुव ने BPC न्यूज़ को बताया की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके पिता और उनके भाई का है. जिन्होंने हमेशा ही उनको शिक्षक की तरह घर में पढ़ाया और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. ग्रुप बताते है अच्छे मार्क्स लाने के पीछे उनके शिक्षक भी जिम्मेदार है क्योंकि उन्होंने हमेशा ही डाउट क्लीयरिंग सेशन को प्रायोरिटी पर रखा. ध्रुव कहते है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वह उत्तर प्रदेश में आठवीं रैंक लेकर आएंगे लेकिन इतना जरूर पता था कि नंबर अच्छे आएंगे.
रोजाना पढ़ाई के साथ सोशल सर्किल को मेन्टेन रखना भी जरुरी
छात्रों को संदेश देते हुए ध्रुव ने बताया कि किसी भी दिन ज्यादा पढ़ाई या किसी भी दिन कम पढ़ाई नहीं करनी है बल्कि पढ़ाई को रोजाना ही न्यूट्रल रखना है. पढ़ाई को रोजाना ही कुछ घंटे देना जरूरी है और उसके बाद उसका रिवीजन भी उतना ही इंपॉर्टेंट है. ध्रुव को आगे जाकर डॉक्टर बनना है और इसके लिए वह नीट की परीक्षा की तैयारी करेंगे. जब कभी ध्रुव पढ़ाई से बोर हो जाते थे तो वह अपने दोस्तों से बात कर लेते थे. इसलिए किसी भी परीक्षा की तैयारी के वक्त अपने सोशल सर्कल को भी मेंटेन रखना काफी जरूरी है.










