Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810419
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्र वादी नव निर्माण दल अलर्ट मोड पर।

BPC News National Desk
2 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्र वादी नव निर्माण दल अलर्ट मोड पर।

 

जनपद मेरठ में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की अनुशासन समिति की बैठक आज राष्ट्रीय सलाहकार सेवानिवृत्त डी०आई०जी० नवनीत कुमार राणा जी, संस्थापक सदस्य श्री नरेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव डॉ० बी० पी० त्यागी जी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान के नेतृत्व में संपन्न हुई।

 

मोर्चा श्री भूषण त्यागी जी एवं पश्चिमी क्षेत्र के जिला अध्यक्ष सहारनपुर श्री बिट्टू प्रधान जी, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष श्री अशोक त्यागी जी, मेरठ जिला अध्यक्ष श्री वितुल त्यागी जी, हापुड जिला अध्यक्ष श्री अरविंद त्यागी आदि उपस्थित रहे।
2024 पार्लियामेंट के चुनाव में बीजेपी सहारनपुर , मुज़फ़्फ़रनगर , मेरठ ,बागपत व अमरोहा सीट हार रही है । इसे श्रीकान्त त्यागी जी की जीत बताते हुए रास्ट्र वादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में जुड़ गया है।

 

पार्टी को सिम्बल मिलते ही पार्टी अपनी मेम्बरशिप ड्राइव शुरू करदेगी । और अपनी वेस्टर्न यूपी में तेज़ी से मेम्बरशिप ड्राइव चलाके यूपी की सबसे बड़ी अनुशाशित पार्टी बनने का लक्ष्य पूरा करेगी । पार्टी सभी जातियो व वर्गो को न्याय दिलाने के साथ साथ ज़मीनी लेवल पर काम करेगी । बीजेपी के सभी किए गए झूटे वादो को लेकर जनता के बीच जाएगी । उसमे ख़ास बात किसान की समस्याये , शिक्षा , बेरोज़गारी , स्वास्थ्य पर कार्य न होना व महंगाई को मुद्दा बनाएगी ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *