BPC न्यूज़ ब्यूरो -दिल्ली के बदमाश को गाज़ियाबाद पुलिस ने किया एनकाऊंटर में ढेर।
बदमाश अक्की ने 3 मई की रात टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी के साथ लूट के बाद हत्या कर दी थी. ट्रांस हिंडन डीसीपी ने बताया कि आज दिनांक 10 मई 2024 को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली
टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड की लूट के दौरान हत्या करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने ढेर कर दिया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुआ है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि मृतक बदमाश दिल्ली के सीलमपुर का अक्की उर्फ दक्ष है। उसका साथी मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।
पुलिस ने आरोपित के पास से मृतक विनय त्यागी का लूटा गया मोबाइल, असलाह बरामद किया है। मुठभेड़ में एक दारोगा भी घायल हुआ है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फरार अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
“दिल्ली के बदमाश अक्की उर्फ दक्ष का फाइल फोटो”











