BPC न्यूज़ ब्यूरो – जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से काटना पड़ सकता है युवक का हाथ,
मामला रैबीज से जुड़ी वैक्सीनस का है बताया जा रहा है प्रवीण को कुछ समय पहले एक कुत्ते ने काट लिया था, उसका हाथ काफी सूज गया है जब वह एमजी हॉस्पिटल जाता है तो उसको इंजेक्शन व सीरम नहीं लगाए जाते हैं, जहां एक तरफ गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग रेबीज के इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है वही एक व्यक्ति अपनी जान को बचाने के लिए डर-डर की ठोकर खा रहा है,
एमएमजी अस्पताल द्वारा पांच की जगह तीन वैक्सीन लगाई जा रही है और सीरम का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और यदि पांच वैक्सीन रेबीज के केस में नहीं लगाई जाती है तो यह जानलेवा होता है, जब इस मामले की जानकारी गाजियाबाद की एक वरिष्ठ पत्रकार को लगी तो उन्होंने सीएमओ से बात करी तो सीएमओ का जवाब आता है कि आप सीएमएस से बात करिए सीएमएस बहुत ही दो टूक में अपना जवाब देकर कहते हैं किसको सीरम लगानी है या किसको नहीं यह हम तय करेंगे आप लोग नहीं,

“गाजियाबाद में प्रवीण कुमार जैसे सैकड़ो केस हैं जो रेबीज होने के खतरे में रेबीज के इंजेक्शन ना होने का परिणाम भुगत रहे हैं”
प्रवीण के मुताबिक जब वह एमएमजी अस्पताल जाते हैं और डॉक्टर से सीरम लगाने की बात करते हैं तो डॉक्टर बोलते हैं कि आपको तीन वैक्सीन लगा दी गई है और आपका वैक्सीन का कोर्स कंप्लीट हो गया है
जबकि नियम अनुसार पांच वैक्सीन वह सीरम लगना अनिवार्य होता है प्रवीण का हाथ काफी अधिक मात्रा में इनफेक्टेड हो चुका है जैसे उसमें कोई इंफेक्शन पनप रहा हो प्रवीण ने अब प्राइवेट डॉक्टर को दिखाने का फैसला कर है यदि भविष्य में इस तरह के मरीज को किसी घटना का शिकार होना पड़ेगा तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा










