BPC न्यूज़ ब्यूरो – कोविशील्ड वैक्सीन से होने वाले दुष्प्रभाव से किस तरह बचा जा सकता है
” डॉ० बी०पी० त्यागी स्वास्थ्य प्रभारी रास्ट्रवादी नव निर्माण दल ने बताएं हैल्थ टिप्स”
कोविशील्ड वैक्सीन एस्ट्रा जेनेका ने बंद कर दिया है लेकिन जिस जिस को ये वैक्सीन लगी है वो कैसे बचे ?
अधिक कसरत करने से पीएफ 4 नामक प्रोटीन खून में अधिक निकलकर प्लेटलेट्स को एक साथ थक्के के रूप में जोड़ देता है। जो हार्ट व ब्रेन अटैक का कारक बनता है।
जिसने कोविशील्ड लगाई हैं वो क्या करे ?
ज़्यादा एक्सरसाइज करने से बचे
खून से तीन जाँच कराए
1- Serum PF4 levels चेक कराये
2-D-dimer levels चेक कराये
3- Coagulation प्रोफाइल कराये
हमेशा अपने पास डिस्प्रीन की गोली रखे , किसी भी इमरजेंसी में 1/2 गोली जीभ के नीचे रखे या अपने फ़ैमिली फिजिशियन से मिले ।











