BPC न्यूज़ ब्यूरो – रोटरी क्लब द्वारा साहिबाबाद में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का लोकार्पण किया।
ग़ाज़ियाबाद रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा गुलमोहर वाटिका राजेंद्र नगर ग़ाज़ियाबाद में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का लोकार्पण रोटरी गवर्नर रोटेरियन प्रियतोष गुप्ता जी के द्वारा कराया गया
“इससे क्षेत्र के वाटर लेबल में अवश्य सुधार होगा”

कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी सहायक गवर्नर रोटेरियन डा० नरेंश ढिगंरा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया । रोटरी अध्यक्ष विजय जिन्दल जी ने बताया कि क्लब नये साल में पर्यावरण की रक्षा हेतू लगातार काम किये जा रहे हैं ।
कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से अंजू अग्रवाल, रेखा गर्ग, शिखा माहेश्वरी , चम्पा जिन्दल, कमलेश गर्ग, निर्मल गोयल, दीपिका रोहतगी, रीमा गुप्ता, दया गोयल,सरोज बंसलऔर रो० नीरज गुप्ता,
संजय अग्रवाल ,कैलाश मंगला, योगेश गर्ग, कैलाश गोयल , रो०पवन गुप्ता, अनिल गर्ग , के.के. कहोली , विनीत माहेश्वरी,विजय अग्रवाल ,दिनेश गर्ग , बी०के० गोयल , नलिन गोयल , मोतीलाल अग्रवाल, जितेन्द्र माहेश्वरी, सहदेव भारद्वाज, कुलदीप रोहतगी आदि ने भाग लिया ।











