BPC न्यूज़ ब्यूरो – मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली।
डेंगू जैसी महामारी से बचने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान में गाजियाबाद हमेशा अव्वल रहा है।
इसी क्रम में आज अभिनव गोपाल, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है जल्द ही मानसून देश में दस्तक दे देगा मानसून के समय देखा गया है डेंगू मलेरिया जैसे घातक लोगों को फैलाने वाले मच्छरों का आना शुरू हो जाता है इसके लिए जिला एमएमजी अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई इसमें बताया गया अपने आसपास सफाई रखें मच्छरों के पनपने की जगह में समय-समय पर स्प्रे करते रहे कहीं पानी न जमा होने दे।

एमएमजी हॉस्पिटल पैथोलॉजी विभाग में कार्यत डॉक्टर श्रुची सैनी ने बताया कि 16 मई को पूरे देश में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है और आमजन व जनता को डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के बारे में बताया जाता है हर साल देखा गया है मानसून के समय डेंगू के मच्छर से देश में काफी हानि होती हैं।










