BPC न्यूज़ ब्यूरो -आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी में “सारथी” लेडीस क्लब ने लगाया वाटर कूलर।
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी की महिलाओं द्वारा संचालित संस्था “सारथी” लेडीस क्लब के माध्यम से सोसाइटी के मुख्य द्वार पर सोसाइटी के गार्ड व अन्य सहायक कर्मचारियों आदि की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक वाटर कूलर की स्थापना कराई गई,
जिससे मिलने वाले शीतल जल का उपभोग सोसाइटी में काम करने वाले सभी कर्मचारी व निवासी एवं आगंतुक कर सकेंगे।
उद्घाटन के समय “सारथी” लेडीस क्लब की उपस्थित सदस्याओं रुचि गुप्ता, ऋतु अग्रवाल, पूनम गुप्ता, मधु शर्मा, शिखा अग्रवाल, पारुल जैन आदि में से फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए की महिला प्रकोष्ठ “मातृशक्ति” की प्रमुख शिप्रा त्यागी ने बताया कि आशियाना पाम कोर्ट की महिलाओं द्वारा सर्वहित कार्यों हेतु संचालित यह संस्था वर्ष 2015 से सामाजिक कार्यों में संलिप्त है।
आज लगाए वाटर कूलर हेतु RO के पानी का व्यवस्था आशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी की ए ओ ए की ओर से निःशुल्क रहेगी, जिसका आश्वासन उन्हें सोसाइटी के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह सिंधु से प्राप्त हुआ है।
फेडरेशन अध्यक्ष सचिन त्यागी व महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने फेडरेशन की समस्त कार्यकारिणी की ओर से “सारथी” लेडीस क्लब की सभी सदस्याओं को बधाई देते हुए उनकी इस पहल की सराहना की और विश्वास दिलाया कि उनके सभी सर्वहित कार्यों में फेडरेशन की ओर से उनको अपेक्षित सहयोग प्राप्त रहेगा।










