BPC न्यूज़ ब्यूरो – फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव से करी भेंट।
डॉ. सुबोध गुप्ता के नेतृत्व में फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए की कार्यकारिणी से महासचिव डॉ. सीमा शर्मा, सचिव अभिनव त्यागी व मीडिया सहप्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के माननीय सचिव राजेश कुमार सिंह से उनके कार्यालय में भेंटवार्ता की।
फेडरेशन के अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा भेजे गए संस्था के इस प्रतिनिधिमंडल का प्राधिकरण सचिव महोदय से भेंट करने का मुख्य उद्देश्य, उन्हें 16 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले प्रस्तावित आयोजन हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करना था, जिसके प्रतिउत्तर में सचिव महोदय ने प्रस्तावित आयोजन की प्रस्तावना पूरी तरह से जाना एवं सराहना करते हुए आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहने पर अपनी सहमति प्रदान की है।
आधे घंटे से अधिक चली इस वार्ता में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के माननीय सचिव राजेश कुमार सिंह ने अपने सौम्य स्वभाव के चलते राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के प्रति प्राधिकरण के दायित्व एवं भविष्य की योजनाओं को विस्तार से बताया व फेडरेशन द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा की।











