BPC न्यूज़ संवाददाता – गाजियाबाद अब कार के पार्ट्स लेने के लिए कश्मीरी गेट जाने की जरूरत नहीं।
राज नगर एक्सटेंशन में खुल गया है इंपोर्टेड वह भारतीयों कार के पार्ट्स का शोरूम अब आपको कार के पार्ट्स के लिए दिल्ली पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है,
“शोरूम का उद्घाटन सांसद श्री अतुल गर्ग व नवयुग मार्केट व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप गर्ग ने किया”

गुडविल मोटर्स के मालिक मनोज गर्ग ने बताया कि किसी भी कर के पार्ट्स के लिए स्थानीय मैकेनिक दिल्ली कश्मीरी गेट का रुख करते हैं जहां नकली पार्ट्स मिलने की संभावनाएं सबसे अधिक होती है,
माना जाता है स्थानीय मैकेनिक कश्मीरी गेट से पार्ट्स लाने के नाम पर ग्राहकों से मनमाने दाम वसूलते हैं इसी समस्या का समाधान गुडविल मोटर में राजनगर एक्सटेंशन में किया, अब आप दिल्ली रेट पर ओरिजिनल पार्ट्स अधिक डिस्काउंट पर गुडविल मोटर्स राजनगर एक्सटेंशन से ले सकते हैं

जो कहीं ना कहीं हमारे वहां के लिए नुकसानदेह होती है, मनोज गर्ग ने बताया कि गुडविल मोटर शहर के सबसे पुराने कर पार्ट्स डीलर्स है उन्होंने अपना एक नया शोरूम अब राजनगर एक्सटेंशन वीडियो के लिए दिल्ली 6 मॉल के सामने खोला है
हाल ही के दिनों में देखा गया है राजनगर एक्सटेंशन पुरानी कारों का व्यापार रिपेयरिंग वर्कशॉप्स का हब बन गया है जहां पर कार के पार्ट्स की अधिक डिमांड बनी रहती है।










