BPC न्यूज़ संवाददाता – फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन।
वर्ष 2023 की भांति फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन दिनांक 16 जून 2024 रविवार को राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की वी वी आई पी सोसाइटी के क्लब में किया जाएगा।
आयोजन समिति की आज हुई बैठक में संस्था अध्यक्ष सचिन त्यागी ने बताया कि वर्ष 2016 से फेडरेशन इस प्रकार के सर्वहित आयोजन करती रही है, प्रस्तावित आयोजन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सांसद अतुल गर्ग, सम्मानित अतिथि मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार सुनील शर्मा, विशिष्ट अतिथि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त अवनेन्द्र कुमार सिंह, कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी व डॉ. राम अवतार एवं प्रायोजक नारायणा अस्पताल समूह से मुख्य परिचालन अधिकारी नवीन शर्मा रहेंगे।
आयोजन का पहला सत्र बच्चों हेतु होगा, जिसमें होने वाली ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के बच्चे भाग ले सकेंगे। आयोजन के दूसरे सत्र में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श हेतु एक गोल मेज सभा होगी जिसमें क्षेत्र की समस्त उपलब्ध ए ओ ए पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों एवं फेडरेशन द्वारा की गई चर्चा के माध्यम से प्राप्त निष्कर्ष से एक चार्टर तैयार व आयोजन के सभी हितधारकों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित कर समस्याओं के समाधान हेतु आयोजन अतिथियों व सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
साथ ही अन्य सत्र में चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य और जीवनशैली पर बातचीत होगी, जिसमें उपस्थित अतिथिगण अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर स्पष्टीकरण पा सकेंगे। इस सत्र में फेडरेशन व नारायणा अस्पताल समूह के बीच अनुबंध हेतु एक वचन-पत्र (MOU) हस्ताक्षरित किया जाएगा, जिसके माध्यम से नारायणा अस्पताल समूह की ओर से राजनगर एक्सटेंशन के सभी निवासियों हेतु विशेष एवं फेडरेशन सदस्यों हेतु विशिष्ट स्थायी छूट के प्रावधान होगा, जिसकी घोषणा विवरण के साथ इस आयोजन में कर दी जाएगी।
संस्था महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने बताया कि आयोजन अंतिम सत्र में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसरण में 17 सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सामुदायिक उत्कृष्टता पुरस्कार वितरित किए जाएंगे, साथ ही ड्रॉइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत व राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर कार्यरत रही अन्य सामाजिक विभूतियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन व भोजन व्यवस्था के साथ आयोजन का समापन किया जाएगा।











