माननीय सांसद श्री अतुल गर्ग जी का स्वागत शिक्षा विद्, समाजसेवी रोटेरियन राम अवतार जिन्दल जी के निवास पर किया गया । स्वागत समारोह में ग़ाज़ियाबाद नगर के सम्मानित वरिष्ठ उधोगपति और समाज सेवी व्यक्तियों ने भाग लिया। सांसद अतुल गर्ग ने कहा गया कि मेरे दरवाज़े सब के लिये खुले हैं।

श्री अतुल गर्ग जी ने सांसद जी का स्वागत करते हुए कहा कि आपके सांसद होने से ग़ाज़ियाबाद के सभी लोगों की बात सुनी जा रही है । लोहा व्यापार के अध्यक्ष अतुल जैन ,एस.वी.पी ग्रुप के विजय जिन्दल द्वारा सांसद जी का स्वागत करते हुए आपको ग़ाज़ियाबाद की शान बताया ।
अनुज मित्तल ,राजेंद्र जी मोदी वाले ,आलोक गर्ग
,राकेश झारियाँ ,भँवर पाल सिंह जालौन ,उपेन्द्र गोयल ,
विजय गर्ग ,दिनेश बंसल , निर्मल अग्रवाल ,प्रदीप बंसल ,
राकेश मित्तल ,गुलशन भाँवरी ,प्रमोद गुप्ता ,राम निवास बंसल ,
विजय जिन्दल ,योगेश गर्ग ,रोटेरियन विनीत माहेश्वरी व रोटरी क्लब से संजय अग्रवाल,
अनिल जी अनिल सेनेट्री द्वारा माननीय सांसद जी का स्वागत किया गया ।












