BPC न्यूज़ ब्यूरो – औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर निवासी बृजेश पुत्र सिपाही लाल उम्र करीब 40 वर्ष की दर्दनाक मौत।
औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर निवासी बृजेश पुत्र सिपाही लाल उम्र करीब 40 वर्ष की दर्दनाक मृत्यु से परिवार में मातम छा गया।विद्या राम गिरधारीपुर निवासी के खेत शहबाजपुर में बलकट पर रखे से मूंग काटते समय दर्दनाक मृत्यु की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची।
राम मोहन शर्मा सीओ अजीतमल, औरैया
शव को थ्रेसर से निकालने में घंटो कड़ी मशक्कत करने के बाद शब को निकालकर पंच नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परतापपुर निवासी बृजेश राजपूत पुत्र सिपाही लाल 40 वर्ष अपने निजी खेत में मूंग अपने निजी टैक्टर से मूंग करते समय हादसे का शिकार हो गए जिससे उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
मृतक की पत्नी नगीना देवी पुत्र रितुल 18 वर्ष पुत्री नेहा और सिपाही लाल पिता, माता तारा देवी सभी लोग हादसे से आहत है। पुत्री की शादी इटावा में 1 वर्ष पूर्व की थी। मृतक के भाई साहब सिंह 35 इस दर्दनाक हादसे से दुखी है। मृतक बृजेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किसी तरह की लाइनऑर्डर की समस्या नहीं है।










