Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810424
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो -“एक पेड़ माँ के नाम”

BPC News National Desk
2 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – रोटरी क्लब आफ ग़ाज़ियाबाद विकास द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अन्तर्गत संस्कार उपवन कुर्सी मुरादनगर में नक्षत्र वाटिका मे नवग्रह से सम्बन्धित पौधे लगाये गये ।

 

क्लब अध्यक्ष रो० विनीत माहेश्वरी ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा अपनी माँ के नाम पर पौधारोपण किया गया है , इसमे सूर्य ग्रह के लिये आक का पौधा, चन्द्र के लिये पलाश , मंगल ग्रह के लिये ख़ैर का पौधा, बुध के लिये चिचिडा का पौधा, बृहस्पति के लिये पीपल , शुक्र ग्रह के लिये गूलर , शनि के लिये शमी का पौधा, राहूँ के लिये दूब घास व केतु के लिये कुश घास लगायी है । कुल 101 पौधे लगाये गये ।

 

सचिव नलिन गोयल द्वारा बताया गया कि इन पौधों कि देखभाल की पूरी व्यवस्था की गयी है , सदस्यों की माँ के नाम वृक्ष से जुड़े होने के कारण सदस्यों की व्यक्तिगत भावनायें जुड़ गयी है सदस्य समय समय पर भ्रमण कर पौधों का ध्यान रखेंगे । रो० कैलाश गोयल द्वारा संस्कार उपवन के प्रमुख नवनीत प्रिय दास जी का धन्यवाद दिया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन विनीत माहेश्वरी, विजय जिन्दल, नलीन गोयल , कुलदीप कहोली, कैलाश गोयल, रोटेरियन संजय अग्रवाल, कैलाश मंगला , नीरज गुप्ता, सतीश गर्ग,अरविंद गर्ग,मोतीलाल अग्रवाल, कुलदीप रोहतगी,बी.के.बंसल , श्याम कहोली, पवन गुप्ता , अनिल गर्ग, योगेश गर्ग आदि ने वृक्षारोपण किया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *