Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810402
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो -रेबीज फ्री गाजियाबाद 100 वार्डों में एनजीओ के सहयोग से लगाए जाएंगे कैंप

BPC News National Desk
3 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – अवकेनिंग इंडिया फाउंडेशन और महाराणा प्रताप वीर शिरोमणि ने एक प्रेसकॉन्फ्रेंस कर रेबीज फ्री गाजियाबाद अभियान को लेकर आयोजित की जिसमें इस अभियान को लेकर पत्रकारों के साथ एक विस्तृत चर्चा की गई कि कैसे शहर को रेबीज मुक्त बनाया जा सकता है।

 

“डॉक्टर बीपी त्यागी के नेतृत्व में चलने वाला यह अभियान शहर के सभी 100 वार्डों में चलेगा”

 

डॉ बी पी त्यागी ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि हम सब एकजुट होकर रेबीज के खिलाफ अभियान चलाएगें।

 

 

पिछले कुछ सालों से गाजियाबाद में कुत्ते लोगों पर हमला कर लहूलुहान कर रहे हैं। लोगों का सड़कों पर चलना और सार्वजनिक स्थानों पर बिना किसी डर के कुछ भी काम करना संभव नहीं रह गया है। बच्चे और महिलाएं भी हर वक्त डरे और सहमें रहते हैं।

 

इस कड़ी में कुछ अप्रिय हादसे भी देखें गए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए रेबीज फ्री गाजियाबाद का अभियान शुरू किया जा रहा है इसी को लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी पी त्यागी ने बताया कि वह पूरा प्रयास करते हैं कि हर व्यक्ति को अच्छे से अच्छा इलाज उपलब्ध कराया जा सके।

 

लेकिन रेबीज जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी को लेकर एक अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि जन जन तक स्पष्ट संदेश पहुंच सके कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जिसका जरा सी भी लापरवाही पर इलाज संभव नहीं है ऐसे में रेबीज को समय रहते ही रोका जा सकता है अन्यथा मरीज़ की जान जाना निश्चित है।

 

इसलिए हमने संकल्प लिया है कि रेबीज के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति रेबीज के कारण मौत के मुंह में ना समाए। इस मामले में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा साथ ही डॉ त्यागी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति जिसको बंदर या कुत्ते ने काटा हो उसे रेबीज का इंजेक्शन लगाना आवश्यक है।

 

.ग़ौरतलब हैं कि रेबीज इंजेक्शन के मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है ऐसे में डॉक्टर बीपी त्यागी कई वर्षों से अब तक डॉग बाइट के शिकार लोगों की मदद करते हुए मुफ्त में रेबीज का इंजेक्शन हर्ष ईएंटी हॉस्पिटल में लगा रहे हैं।

 

लेकिन अब उन्होंने रैबीज मुक्त गाजियाबाद का संकल्प लिया है। जिसके लिए अवेकनिग इंडिया फाउडेंशन और महाराणा प्रताप सेना वीर शिरोमणी का वह नेतृत्व करते हुए पूरे गाजियाबाद को रेबीज मुक्त करेंगे। जिसमें पूरे शहर और जनप्रतिनिधियों का सकारात्मक सहयोग अपेक्षित है। शासन और प्रशासन भी इसमें सहयोग करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *