Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810424
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – भक्ति के साथ “हरियाली तीज” त्यौहार हर्षोउल्लाष और उमंग से मनाया गया।

BPC News National Desk
2 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – भक्ति के साथ “हरियाली तीज” त्यौहार हर्षोउल्लाष और उमंग से मनाया गया।

राजुल महिला मंडल जैन समाज राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद ने तीज का त्यौहार बडे़ हर्षोउल्लाष से 5 अगस्त सोमवार को आशियाना पाम कोर्ट में मनाया। जिसमे तीज क्वीन प्रथम कैटगरी सासुमा में श्रीमती रूचि जैन मनमोहक अंदाज मे चुनी गई जबकि बहू बेटी तीज क्वीन में श्रीमती प्रीती जैन इठलाते हुई चुनी गई।

 

जिनको ताज श्रीमती रितिका जैन ने पहनाया।

 

घरवाले के प्यार भरे हाथों से लगी मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें श्रीमती दिशा जैन
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान श्रीमती दिपाली जैन ने प्राप्त किया।

 

बाजार में लगी मेंहदी में प्रथम स्थान श्रीमती श्वेता तथा द्वितीय स्थान श्रीमती प्रीती जैन ने प्राप्त किया।

 

सावन के गीत ,ग्रुप तथा एकल डांस ,तम्बोला ,बच्चो के खेल आदि कार्यक्रम का आकर्षण रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जज की अहम भूमिका श्रीमती नमिता जैन, श्रीमती रत्ना जैन ,श्रीमती स्वीटी जैन एवम श्रीमती नीतू जैन श्रीमती कविता जैन श्रीमती गीतांजलि जैन जी द्वारा निभाई गई।
सभी आकर्षक प्रस्तुतियों से भाव विभोर हो सभी महिलाओं द्वारा भरपूर आन्नद लिया गया।

 

सभी महिलाओं व बच्चो को गेम्स खिलाए गए और श्रीमती सुदेश जैन श्रीमती मेघा जैन द्वारा आकर्षक गिफ्ट वितरित किए गए। साथ ही सभी महिलाओं व बच्चो को रिटर्न गिफ्ट भी वितरित किए गए।

 

कार्यक्रम सफल बनाने मे श्रीमती चित्रा जैन,श्रीमती रूचि जैन ,श्रीमती ऋतु जैन ,श्रीमती जूली जैन ,श्रीमती श्वेता जैन एवम श्रीमती दीपाली जैन जी का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने बहुत ही लगन से कार्य पूर्ण करवाया। हरियाली तीज महोत्सव अत्यधिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस उत्सव में लगभग 60 महिलाए उपस्थित हुई सभी बहिनों का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *