Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810417
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

BPC न्यूज़ ब्यूरो – CGO कॉम्प्लेक्स में स्वंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।

BPC News National Desk
2 Min Read
BPC न्यूज़ ब्यूरो

BPC न्यूज़ ब्यूरो – माल एवं सेवा कर, गाज़ियाबाद आयुक्तालय के प्रांगण में माननीय श्री संजय लवानिया, आयुक्त, केंद्रीय माल एवं सेवा कर, गाज़ियाबाद, की अध्यक्षता में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

इस कार्यक्रम में माननीय अपर आयुक्त श्री आलोक सिंह एवं माननीय संयुक्त आयुक्त श्री अरुण कुमार द्विवेदी एवं श्री पारस मणि त्रिपाठी, सहित आयुक्तालय के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की।

इस अवसर पर आयुक्त महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया जिसकी अगुवाई श्री मोहन सिंह द्वारा की गयी। परेड के निरीक्षण के उपरांत आयुक्त महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय आयुक्त महोदय ने कहा कि आज़ादी भारतवर्ष के नवोन्मेष का प्रथम अध्याय था। इसके भविष्य के अध्यायों के लेखन में, उसकी संकल्पना को तैयार करने में संविधान से प्रेरित नागरिकी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

 

 

उन्होंने कहा कि अमृत काल में न केवल हमारा यह कर्त्तव्य है कि हम आज़ादी के संघर्ष की गाथाओं का उत्सव मनाएं बल्कि आज़ाद भारत में अपनी भूमिका पहचाने और निजी स्तर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुछ इस प्रकार करें कि देश के सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक विकास में एक ईंट जोड़ सकें।

 

कार्यक्रम में सुमुखा नाट्य समूह के श्री अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में श्री हिमांशु द्वारा निर्देशित नाटक “भगत सिंह” का मंचन किया गया। श्री सैंडी सिंह एवं समूह (delhi rush band) द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की संगीत प्रस्तुति भी दी गई।

 

 

इस कार्यक्रम में परिसर में स्थित केंद्र सरकार के अन्य कार्यालयों एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर सभी पदाधिकारियों के लिए मिष्ठान एवं अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *