BPC न्यूज़ ब्यूरो – कल्याण एकता समिति (एन सी आर) के तत्वाधान में मुल्तान समाज द्वारा हरिद्वार के 114 वें मुलतान श्रावण ज्योत महोत्सव के अवसर पर बजरिया में मुल्तानी भोजन के लिए मशहूर मदन दी हट्टी वाले स्थान पर गजियाबाद में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
पवित्र श्रावण मास में महादेव शिव और पतित पावनी मां गंगा को भक्त विशेष रूप से मनाते हैं। सैंकड़ों वर्षों से अविभाजित पंजाब प्रान्त के मुल्तान क्षेत्र से भी अनगिनत भक्त श्रावण में हरिद्वार आकर मां गंगा का विशेष पूजन करते आएं हैं और यह भक्ति उत्सव मुल्तान श्रावण ज्योत महोत्सव के नाम से प्रसिद्ध है।
1947 के बंटवारे के बाद बहुत सारे पंजाबी दिल्ली एन सी आर में आकर बसे और मुल्तानी परिवार इस भक्ति परंपरा का निर्वहन करते हुए हरिद्वार में भी एकत्रित हो ज्योत महोत्सव में सम्मिलित होते हैं और अपने अपने स्थानों पर भी इस भक्ति उत्सव को धूम धाम से मनाते हैं। हरिद्वार के साथ साथ दिल्ली एन सी आर में यमुना तट पर और गाज़ियाबाद मुरादनगर के छोटा हरिद्वार पर भी ज्योत महोत्सव होता है।

पुराने शहर के बजरिया में मुल्तानी भोजन के लिए मशहूर मदन दी हट्टी वाले स्थान पर आयोजित इस भंडारे में व्यंजन भी कुछ खास रहे। महादेव भोलेनाथ और मां गंगा को भोग लगा कर भंडारे का शुभारंभ हुआ। मुल्तानी रली मिली सब्जी और डोली वाली रोटी के स्वाद से सभी आनंदमय थे। इस अवसर पर सांसद अतुल गर्ग, अनिल अग्रवाल, विधायक अजीत पाल त्यागी, बलदेव राज शर्मा, भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा, अशोक मोंगा, जगदीश साधना, राजीव शर्मा, अजय कालरा, गौरव चोपड़ा, दीप्ति अरोड़ा, रालोद प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू,
जगमोहन सिंह सलूजा, मंजीत सिंह सेठी, कांग्रेस से बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, महेश आहूजा, अनिल अरोड़ा, तनुज गंभीर, भूपेंद्र चोपड़ा, रमन मिगलानी, श्याम बाठला, आलोक गर्ग, देवेंद्र हितकारी, अनिल सांवरिया, राकेश बवेजा,कोमल कुमार, संजय सहगल, नरेंद्र बहल आदि मौजूद रहे। आयोजक मंडल मुल्तान कल्याण एकता समिति से विनय कक्कड़ (पूर्व पार्षद),
नरेश ढींगरा ( अध्यक्ष ), गुलशन भ्रामरी, सतीश चोपड़ा, तिलक राज अरोड़ा, विनय कक्कड़ (पावन चिन्तन धारा), अजय गंभीर, दिनेश अरोड़ा, नवीन अरोड़ा, राशी अरोड़ा आदि ने मिलकर आई संगत की सेवा की और जय गंगे मैया के जयघोष के साथ भंडारा पूर्ण हुआ।
नरेश ढिंगरा










