BPC न्यूज़ National desk- डॉक्टर बी०पी० त्यागी ने निकाला कैंडल मार्च।
पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में अब लोगों का गुस्सा फूट रहा है जगह-जगह डॉक्टर वह महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं सभी की सिर्फ एक ही मांग है कि इस केस में किसको बचाया जा रहा है और क्यों बचाया जा रहा है?

इसका जवाब ममता बनर्जी सरकार दे, देखा जा रहा है जगह-जगह शाम को कैंडल मार्च निकाले जाते हैं जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष स्कूल की लड़कियां शामिल होती है, विरोध करते हुए IMA ने 24 घंटे के लिए ओपीडी का बहिष्कार किया था और सरकार को चेतावनी दी थी यदि जल्द ही इस मामले का खुलासा नहीं होता है तो इमरजेंसी सर्विस भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी जाएगी इसी कड़ी में गाजियाबाद में जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।
डॉक्टर (कलकत्ता) ,सिस्टर (उत्रखण्ड) व बिहार में रेप व हत्या के लिए एक कैंडल मार्च सम्राट सागर चौक से विजयनगर थाना चौक तक निकाला गया। उसमें सर्व समाज के लोगों भाइयों बहनों बच्चों वे नौजवान साथियों एवं डॉक्टर बृजपाल सिंह त्यागी ने कैंडल मार्च में भाग लिया।
सभी लोगों ने एक सुर आवाहन किया। जितने भी आज देश में बहन बेटियों के साथ रेप और हत्या हो रही हैं केंद्र सरकार इस पर जल्द ही सख्त कानून लेकर आए और सभी मुख्य आरोपियों को फांसी की सजा हो सभी सामाजिक लोगों ने बेटियों के दर्द को समझते हुए यह आवाहन किया है। बेटियों के माता-पिता को 60 साल तक सैलरी दी जाए और हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए व अस्पतालों को प्रोडक्शन एक्ट के दायरे में रखा जाए।










