BPC न्यूज़स सुमन मिश्रा
एस.बी.एन. पब्लिक स्कूल और रोज़बेल पब्लिक स्कूल द्वारा रेबीज जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों को जागरूक किया|
गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में रोज बेल पब्लिक स्कूल के लगभग 500 छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अवेकिंग इंडिया के डायरेक्टर डॉ. बी.पी.एस. त्यागी जी ने बच्चों को रेबीज जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूक किया

उन्होंने बच्चों को और स्कूल के अध्यापकों को रेबीज से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि किस तरह किसी जानवर द्वारा किसी इंसान को काटने पर सबसे पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए और अगर किसी कुत्ते बंदर या अन्य किसी खतरनाक जानवर द्वारा काटा गया है तो
कितने इंजेक्शन का कोर्स करना चाहिए उन्होंने बताया कि यदि कुत्ते द्वारा किसी व्यक्ति को काटा जाता है तो सबसे पहले उस स्थान को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए फिर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए कुत्ते के काटने पर पांच इंजेक्शन का कोर्स होता है जो पहले दिन,
तीसरे दिन, पांचवें दिन, सातवें दिन और इक्कीसीवे दिन लगाया जाता है और अगर दांत गढ गया है तो उसको सीरम लगाना भी आवश्यक होगा अन्यथा पीड़ित की मृत्यु हो सकती है बच्चों ने सभी जानकारी ध्यान से सुनी और उसको याद रखने का प्रण भी लिया उसके साथ साथ यह जानकारी 10 परिवारों को देने की शपथ दिलाई।










